सोमवार, 20 जुलाई 2009

सीमा पर हशीश व हथियार बरामद

जोधपुर/जैसलमेर। सीमा पर शनिवार रात फायरिंग कवर के साथ घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो युवक 12 किलोग्राम से ज्यादा हशीश, दो विदेशी पिस्टल, अन्य हथियार व उपकरण जैसलमेर से सटी अन्तरराष्ट्रीय सरहद पर छोड़कर भाग गए। सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने रविवार सुबह यह सामान बरामद कर पाकिस्तान के समक्ष कड़ी आपत्ति दर्ज करवाई।
सीसुब उप महानिरीक्षक (सामान्य) आर.सी. ध्यानी ने रविवार को बताया कि जैसलमेर के म्याजलार क्षेत्र स्थित सीमा चौकी हमीरों का कुआ (एचकेके) के सीमा स्तम्भ-770 के निकट दस पैकेट में भरी अफगानिस्तान निर्मित हशीश के दस पैकेट बरामद हुए। इनके अलावा पाकिस्तान व चीन निर्मित एक-एक पिस्टल, तीन मैग्जीन, चार राउंड जिन्दा कारतूस बरामद हुए। हशीश की कीमत करीब 12 करोड़ आंकी गई है।
जवानों को देख भागे
ध्यानी के अनुसार शनिवार रात करीब 11 बजे सीमा पार से कुछ हलचल दिखाई दी। घुसपैठिये सीमा प्रहरियों की हलचल देख भाग निकले, लेकिन गमछे (तौलिए) में बन्धे मादक पदार्थ के पैकट व हथियार वहीं गिर गए। घुसपैठ की कोशिश कर रहे लोगों ने सीमा पार से फायरिंग की ओट ली।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

विश्व संवाद केन्द्र जोधपुर द्वारा प्रकाशित