मंगलवार, 1 सितंबर 2009

चीनी घुसपैठ पर भारत की सतर्क प्रतिक्रिया

जोश 18 - ‎1 घंटा पहले‎
नयी दिल्ली। भारत ने चीन के साथ सीमा विवाद पर जारी वार्ता के मद्देनजर चीनी हेलीकाप्टरों के भारतीय वायुसीमा में घुस आने पर सतर्कतापूर्ण टिप्पणी की है। विदेश मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कल यहां कहा कि मंत्रालय इन रिपोर्टों को अधिक तव्ज्जो नहीं दे रहा है, क्योंकि उसका मानना है कि वास्तविक नियंत्रण रेखा न होने के कारण इस बारे में निश्चित रुप से कुछ नहीं कहा जा सकता। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों चीन के दो हेलीकॉप्टरों ने ...

'चीन के समक्ष सीमा उल्लंघन उठाया गया'

बीबीसी हिन्दी - ‎12 घंटे पहले‎
भारत ने स्वीकार किया है कि चीन के सैन्य हेलीकॉप्टर ने भारतीय सीमा का उल्लंघन किया था. भारतीय सेना प्रमुख जनरल दीपक कपूर ने सोमवार को दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत में स्वीकार किया कि भारत प्रशासित जम्मू कश्मीर में चीन के सैन्य हेलीकॉप्टर ने भारत की वायु सीमा का उल्लंघन किया था. उनका कहना था कि इस मामले को चीन के समक्ष उठाया गया है. चीफ़ आफ़ स्टॉफ कमिटी के चेयरमैन का पदभार संभालने के बाद उन्होंने कहा कि चीन के एक ...

वायु सीमा उल्लंघन पर चीन से जताई थी आपत्ति : सेना प्रमुख

दैनिक भास्कर - ‎14 घंटे पहले‎
नई दिल्ली. सेना प्रमुख जनरल दीपक कपूर ने सोमवार को स्वीकार किया कि एक चीनी हेलीकॉप्टर ने दो माह पहले जम्मू-कश्मीर में भारतीय वायु सीमा का उल्लंघन किया था। हालांकि उन्होंने यह भी बताया कि इसके लिए आधिकारिक रूप से चीन सरकार से आपत्ति जताई जा चुकी है। उन्होंने यह जानकारी 'चीफ्स ऑफ स्टाफ कमेटी' के नए चेयरमैन का पद संभालने के बाद दी। अब तक इस पद पर नौसेना प्रमुख एडमिरल सुरीश मेहता थे। जनरल कपूर ने कहा कि चीन के सीमावर्ती ...

चीनी हेलिकॉप्टर ने लाँघी भारतीय सीमा

वेबदुनिया हिंदी - ‎20 घंटे पहले‎
सेना ने स्वीकार किया है कि चीन के सैन्य हेलिकॉप्टर ने दो महीने पहले जम्मू-कश्मीर में भारत की वायु सीमा का उल्लंघन किया था। सेना प्रमुख जनरल दीपक कपूर ने सोमवार को यहाँ बताया कि इस मामले को चीन के समक्ष उठाया गया है। चीफ ऑफ स्टाफ कमिटी के चेयरमैन का पदभार संभालने के बाद उन्होंने कहा चीन के एक हेलिकॉप्टर ने लेह में वास्तविक नियंत्रण रेखा के पास कुछ समय पहले सीमा का उल्लंघन किया है। हालाँकि इसके तुरंत बाद भारत ने चीन के साथ ...

लेह इलाके में तेज हुई चीनी घुसपैठ

नवभारत टाइम्स - ‎३०-०८-२००९‎
लेह।। जम्मू-कश्मीर के लेह इलाके में चीन की पीपल्स लिबरेशन आर्मी द्वारा घुसपैठ करने की घटनाएं बढ़ गई हैं। अगस्त के महीने में सबसे ज्यादा घुसपैठ हुई हैं। इस साल अगस्त में चीनी गश्ती दल ने भारतीय सीमा में 26 बार प्रवेश किया। वे अपने साथ पेट्रोल और केरोसिन ले गए जो सीमा की सुरक्षा करने वाले जवानों के लिए रखा गया था। इसी इलाके में दो चीनी हेलिकॉप्टरों ने भारतीय वायुसीमा का भी उल्लंघन किया है। इस दौरान उन्होंने हिमालयी कस्बे ...

भारतीय वायुसीमा में घुसे चीनी हेलीकॉप्टर

That's Hindi - ‎21 घंटे पहले‎
जम्मू। भारतीय वायुसेना के कंट्रोल रूम में हाल ही में अचानक कौतूहल सा मच गया। असल में चीन के दो हेलीकॉप्टर भारतीय वायुसीमा का उल्लंघन करते हुए जम्मू-कश्मीर के लेह स्थित 14वीं कोर इलाके में घुस गए। वायुसेना के अधिकारी इस खबर से इंकार करते रहे, जबकि थलसेना अध्यक्ष ने सोमवार को इसकी पुष्टि कर दी। रडार के माध्यम से हेलीकॉप्टर की घुसपैठ सूचना मिलते ही तत्परता के साथ सेना की उड्डयन कोर के चीता और चेतक हेलीकोप्टरों ने उनका पीछा ...

चीनी हेलीकॉप्टर की घुसपैठ गंभीर मुद्दा नहीं : सेना

एनडीटीवी खबर - ‎३०-०८-२००९‎
चीन की सेना के हेलीकॉप्टरों के भारत में घुसपैठ की कोशिश का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। खबर आने के बाद सेना ने यह कहकर मामले को ठंडा करने की कोशिश की है कि यह मामला पुराना है और भारत ने फ्लैग मीटिंग में चीन से इस मुद्दे पर विरोध दर्ज करा दिया है। सेना प्रमुख जनरल दीपक कपूर ने कहा है कि कुछ इलाकों में सीमा की ठीक से निशानदेही नहीं की गई है, जिसकी वजह से भ्रम होता रहता है। इसे बहुत गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है। ...

चीनी हेलीकॉप्टर भारतीय सीमा में घुसे

खास खबर - ‎३०-०८-२००९‎
जम्मू, 31 अगस्त। चीन के दो हेलीकॉप्टर हाल ही जम्मू कश्मीर के लेह इलाके में भारतीय वायुसीमा का उल्लंघन कर भारतीय सीमा में घुस आए थे। भारतीय सेना ने इसकी पुष्टि की है। सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि चीन के ये हेलीकॉप्टर लेह स्थित 14वीं कोर इलाके में घुस आए थे, मगर सेना की अड्डयन कोर के चीता और चेतक हेलीकॉप्टरों द्वारा पीछा किए जाने पर वे लौट गए। उधमपुर स्थित उत्तरी कमान ने इस मामले में कोई भी टिप्पणी नहीं की ...

हेलीकॉप्टर घुसपैठ मुद्दा: चीन से बातचीत हुई

जोश 18 - ‎21 घंटे पहले‎
नई दिल्ली। तीनों सैन्य प्रमुखों की समिति के नए अध्यक्ष एवं थल सेना प्रमुख जनरल दीपक कपूर ने आज कहा कि भारतीय सीमा में चीनी हेलीकॉप्टर के आने को किसी भी ढंग से जायज नहीं ठहराया जा सकता और यह मामला चीन के समक्ष उठाया गया है। यहां रक्षा मंत्रालय में सैन्य प्रमुखों की समिति के अध्यक्ष का कार्यभार ग्रहण करने के बाद जनरल कपूर ने स्वीकार किया कि कुछ समय पहले चीन के एक हेलीकॉप्टर ने लद्दाख में भारतीय सीमा में प्रवेश किया था। ...

भारतीय सीमा में घुसे थे 2 चीनी हेलीकॉप्टर

आज तक - ‎३०-०८-२००९‎
भारत के एक और पड़ोसी ने कश्मीर में घुसपैठ की कोशिशें की हैं. लेह में पिछले दिनों दो चीनी हेलीकॉप्टर घुस आए. इस बीच सेनाध्यक्ष दीपक कपूर ने कहा कि यह घुसपैठ किसी तकनीकी गड़बड़ी के कारण हुई होगी लेकिन यह कोई कारण नहीं हो सकता. समाचार एजेंसी पीटीआई के हवाले से बताया जा रहा है कि इन हेलीकॉप्टरों ने चुमार के इलाके में डिब्बाबंद चीजें गिराईं जो कि खाने के सामान थे. लेह के पेंगांग झील के आस-पास रहने वालों ने जून की 21 तारीख को दो ...

चीन के मोबाइल और हेलीकॉप्टर लगा रहे हैं सैंध

Tarakash - ‎22 घंटे पहले‎
खबर है कि चीन की सेना के हेलीकॉप्टरों के भारत में घुसपैठ कर रहे हैं. पिछले दिनो चीनी हेलीकॉप्टर लेह इलाके में भारतीय सीमा के अंदर आ गए थे. सेना का कहना है कि यह मामला पुराना है और भारत ने फ्लैग मीटिंग में चीन से इस मुद्दे पर विरोध दर्ज करा दिया है. सेना प्रमुख जनरल दीपक कपूर ने कहा है कि कुछ इलाकों में सीमा की ठीक से निशानदेही नहीं की गई है, जिसकी वजह से भ्रम होता रहता है. लेकिन दूसरी तरह चीन निर्मित मोबाइल फोनों से भी भारत के ...

चीनी हेलीकाप्टरों का भारत में दो बार प्रवेश

समय - ‎३०-०८-२००९‎
लेह। उत्तरी जम्मू कश्मीर के लेह क्षेत्र में दो चीनी हेलीकाप्टरों ने भारतीय वायुक्षेत्र का कथित तौर पर उल्लंघन किया और इस हिमालयी कस्बे के चुमार क्षेत्र में बंजर भूमि पर डिब्बाबंद भोजन गिराया। एमआई श्रृंखला के हेलीकाप्टरों के आने की सूचना काफी ऊंचाई पर बसी पंगांग झील के आसपास रहने वाले लोगों ने समीपवर्ती रक्षा चौकी को दी। इसके बाद सेना की विमानन कोर ने हरकत में आते हुए अपने चीता और चेतक हेलीकाप्टरों को रवाना किया। ...

तकनीकी खराबी से घुसपैठ संभव : दीपक कपूर

Patrika.com - ‎18 घंटे पहले‎
लेह। जम्मू-कश्मीर के लेह इलाके में हाल ही में दो चीनी हेलीकॉप्टरों के भारतीय वायुसीमा के उल्लंघन का मामला सामने आने के बाद सेनाध्यक्ष दीपक कपूर ने कहा है कि तकनीकी खराबी के कारण किसी देश का विमान दूसरे देश की सीमा में अनजाने में घुसपैठ कर सकता है। हालांकि, सेना प्रमुख ने स्पष्ट किया कि जिस तरह से चीन के हेलीकॉप्टरों के गुजरने की खबरें आ रही हैं, उसे देखते हुए तकनीकी खराबी को कोई ठोस कारण नहीं माना जा सकता। ...

भारतीय वायुसीमा में घुसे चीन के हेलीकॉप्टर

एनडीटीवी खबर - ‎३०-०८-२००९‎
चीन के दो हेलीकॉप्टरों ने हाल ही में जम्मू कश्मीर के लेह सेक्टर में भारतीय वायुसीमा का उल्लंघन किया। सूत्रों ने बताया कि चीन के दो हेलीकॉप्टर लेह स्थित 14वीं कोर इलाके में घुस आए लेकिन सेना की उड्डयन कोर के चीता और चेतक हेलीकॉप्टरों द्वारा पीछा किए जाने के बाद वे वापस चले गए। ऊधमपुर स्थित उत्तरी कमान ने इस मामले में कोई भी टिप्पणी नहीं की है। यह कमान इस क्षेत्र

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

विश्व संवाद केन्द्र जोधपुर द्वारा प्रकाशित