गुरुवार, 12 नवंबर 2009

विश्व मंगल गोऊ ग्राम यात्रा के तहत हस्ताक्षर अभियान जारी


जोधपुर.११ नवम्बर ०९ । विश्व मंगल गौ ग्राम यात्रा के तहत हस्ताक्षर अभियान बुधवार को भी जारी रहा। बजरंग दल, रातानाडा प्रखंड में कार्यकर्ताओं ने गणोश मंदिर से रैली निकाली। यात्रा के महानगर प्रचार प्रमुख कैलाशचंद्र ने बताया कि गौ संरक्षण अभियान को लेकर शहर के सभी क्षेत्रों में उत्साह बना हुआ है। हस्ताक्षर करने के साथ ही लोग गौ माता के प्रति आस्था व्यक्त कर रहे हैं।

बजरंग दल के महानगर संयोजक व गौ ग्राम यात्रा के सचिव महेन्द्रसिंह राजपुरोहित ने बताया कि बजरंग दल कार्यकर्ता शहर के धार्मिक स्थलों पर दर्शनार्थियों से हस्ताक्षर करवा रहे हैं। सह संयोजक महेन्द्रसिंह गहलोत के नेतृत्व में गणोशपुरा क्षेत्र में हस्ताक्षर रैली निकाली गई।

रैली के बाद रातानाडा प्रखंड संयोजक विजयसिंह, आकाश ओझा, प्रहलादसिंह, विजय गारासनी, अमनसिंह, हरि विश्नोई, राजू वैष्णव ने दो हजार से अधिक दर्शनार्थियों के हस्ताक्षर करवाए। शहर नगर समिति की ओर से जयप्रकाश दवे, तरुण शर्मा, अवतार, चेतन आदि ने टोली के साथ चांदपोल व ब्रrापुरी में जनसंपर्क किया।

बागर नगर समिति के अध्यक्ष हेमराज खत्री, सचिव कुंदनलाल सोनी, संयोजक रामचंद्र व सह संयोजक रवि बोहरा ने कलाल कॉलोनी, महिलाबाग क्षेत्र में हस्ताक्षर अभियान चलाया। सेवा भारती की माया देवी व गुड्डी देवी ने जटिया कॉलोनी में अभियान जारी रखा। यात्रा समिति की मंडोर कार्यकारिणी के अध्यक्ष धनसिंह परिहार, सचिव अखेसिंह गहलोत, शिवरतन गुप्ता, हरिशंकर डागा व गजानन ने हस्ताक्षर अभियान चलाया।

भंवर पंचारिया की टोली ने माता का थान क्षेत्र में जनसंपर्क किया। एबीवीपी की ओर से जेइसीआरसी कैंपस में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। महानगर मंत्री नरेन्द्र कुमार वर्मा ने बताया कि गौरव जाजड़ा एवं प्रकाश पुंसल के नेतृत्व में हॉस्टल के विद्यार्थियों से हस्ताक्षर करवाए गए। योगेश जोशी, दिलीप पटेल, शिव कुमार, धवल ठाकर, अंकुर वाजपेयी, रवि ठाकुर, अक्ष, नवीन कुमार, नीरव, राय पवन कुमार, हिमांशु मिश्रा, गगन मौर्य, दिनेश ठाकुर आदि मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

विश्व संवाद केन्द्र जोधपुर द्वारा प्रकाशित