बुधवार, 25 नवंबर 2009

गौ संरक्षण हस्ताक्षर अभियान में आई तेजी

जोधपुर. विश्व मंगल गौ ग्राम यात्रा के तहत गौ संरक्षण के लिए चलाए जा रहे हस्ताक्षर अभियान में मंगलवार को तेजी आई। रातानाडा नगर समिति व रातानाडा व्यापारिक संघ के संयुक्त तत्वावधान में रातानाडा सब्जी मंडी, भाटिया चौराहा, गौर्धन कॉलोनी, श्रीयादेमाता मंदिर क्षेत्र में सघन हस्ताक्षर अभियान किया गया। इसी तरह चौ.हा.बो. के 16, 17 व 18 सेक्टर में हस्ताक्षर अभियान व पत्रक वितरण का कार्य किया गया।

समिति के महानगर प्रचार प्रमुख कैलाशचंद्र ने बताया कि आज 24वें दिन रातानाडा व्यापारिक संघ सचिव राजकुमार व गौ ग्राम यात्रा के रातानाडा नगर सचिव किशोर सिंह सोलंकी की अगुवाई में व्यापारिक संघ उपाध्यक्ष मनोज दयानी, सह सचिव खेताराम सेन, सुरेश बोराणा और गौ ग्राम समिति के विष्णु आदि ने सब्जी मंडी सहित विभिन्न क्षेत्रों में हस्ताक्षर कराकर घर-घर स्टीकर चिपकाए। इस अवसर पर यादे मंदिर में सभा रखी गई।

संयोजक अनिल गोयल ने गाय की पूजा-अर्चना सहित गाय के दूध को अमृत बताया। उन्होंने गाय के अस्तित्व को खतरा बताया एवं उसके संरक्षण के लिए गौ ग्राम यात्रा पर जोर दिया।

चौ.हा.बो. के 16, 17 व 18 सेक्टर में मंगलवार को नंदनवन नगर के सचिव ओमप्रकाश पुरोहित, लक्ष्मण समभवानी ने कार्यकर्ताओं सहित सघन जनसंपर्क कर घर-—घर हस्ताक्षर करवाए। साथ ही, गौ माता की सेवा करने की बात कही।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

विश्व संवाद केन्द्र जोधपुर द्वारा प्रकाशित