बुधवार, 21 जुलाई 2010

जांचकर्ताओं का सहयोग करेगी आरएसएस: भागवत

तिरुवनंतपुरम. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने आज यह इच्छा जताई कि वह उन जांच अधिकारियों के साथ सहयोग करेगा जो देश के विभिन्न हिस्सों में हुए आतंकवादी हमलों के मामलों में हिंदू चरमपंथी संगठनों के साथ संघ के लोगों के जुड़े होने के आरोपों की तफ्तीश कर रहे हैं।

संघ प्रमुख मोहन भागवत ने यहां संगठन के नये कार्यालय का उद्घाटन करते हुए कहा कि बार-बार यह साफ कर दिया गया है कि हिंसा के लिये संघ के कामकाज में कोई जगह नहीं है। संघ ने कभी भी हिंसा को प्रोत्साहन नहीं दिया और न ही वह कभी भविष्य में ऐसा करेगा।

उन्होंने कहा कि संघ ने अपने खिलाफ लगे आरोपों के मामले की जांच कर रहे अधिकारियों के साथ सहयोग करने की इच्छा जता दी है।

भागवत ने कहा कि किसी को धमकाना या दहशत पैदा करना संघ के मिशन का हिस्सा नहीं है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

विश्व संवाद केन्द्र जोधपुर द्वारा प्रकाशित