मंगलवार, 14 दिसंबर 2010

1008 यजमान महायज्ञ को लेकर गांधी मैदान में भूमि पूजन


जोधपुर . आयोध्या में राम मंदिर निर्माण के संकल्प को लेकर हनुमंत शक्तिजागरण समिति की ओर से 17 दिसंबर को गांधी मैदान मे आयोजित होने वाले 1008 यजमान महायज्ञ को लेकर सोमवार को संतों एवं समिति के सदस्यों ने भूमि पूजन किया।

समिति के अध्यक्ष गणपतसिंह राजपुरोहित ने बताया कि 17 दिसंबर को गांधी मैदान में आयोजित होने वाले महायज्ञ एवं साध्वी ऋतंभरा की धर्म सभा को लेकर शुरू की गई तैयारियों के चलते सोमवार को भूमि पूजन किया गया। इस मौके पर संत अमृताराम, हरीराम शास्त्री, तरुणनाथ, घनश्याम ओझा, दामोदर बंग, ईश्वर चांडक, अनिल गोयल, महेंद्रसिंह राजपुरोहित आदि ने कार्यक्रम की सफलता के लिए कामना की। समिति के महामंत्री डॉ.गोविंद सोनी ने बताया कि धर्म सभा के सफल आयोजन के लिए विभिन्न समाजों के लोगों की भागीदारी सुनिश्चत करने के लिए बैठकों का आयोजन शुरू किया गया है। उन्होंने बताया कि पटेल समाज के धर्मगुरु दयाराम महाराज ने शिकारपुरा राजाराम आश्रम में समाज के प्रमुखों की बैठक लेकर महायज्ञ में भाग लेने के लिए लोगों का पंजीयन किया है। इसके अलावा समिति ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जनसंपर्क कार्यक्रम को गति दी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

विश्व संवाद केन्द्र जोधपुर द्वारा प्रकाशित