सोमवार, 27 दिसंबर 2010

यज्ञ महोत्सव की तैयारियां पूरी यज्ञ आज

जैसलमेर हनुमंत शक्ति जागरण समिति के तत्वावधान में आयोजित होने वाले 108 कुंडीय यज्ञ महोत्सव व हिंदू सभा की तैयारियां पूरीी कर ली गई है। नगर संयोजक योगेन्द्र व्यास ने बताया कि 108 कुंड पर 432 जोड़ों के वेदी में बैठने की व्यवस्था स्थानीय आदर्श विद्या मंदिर, गांधी कॉलोनी के प्रांगण में आयोजित की जाएगी। दोपहर 12.15 बजे शिवबाड़ी बीकानेर के संत सोमगिरी महाराज के सानिध्य में यजमान जोड़ें अपने परिवार व देश की सुख समृद्धी एवं कल्याण के लिए यज्ञ में आहुतियां देंगे। यज्ञ स्थल पर सभी कार्य समितियों का गठन कर सम्पादित करने की व्यवस्था की गई है। जिसमें पार्किंग, जलपान, हवन सामग्री, पूजा स्थली, साज सज्जा, वेदी व्यवस्था आदि प्रमुख है। यहमान जोड़े सुबह 11.30 बजे से पूर्व आकर अपना नाम पंजीयन करवा लेवें। जिनका पंजीयन हो चुका है वे जोड़े भारतीय पारंपरिक वेशभूषा में व अपने साथ गमछा व सिर पर पगड़ी जरुर लेकर आवें। जिला संयोजक डॉ. दाऊलाल शर्मा ने बताया कि राममंदिर के भव्य निर्माण का जो मार्ग प्रसस्त हुआ है यह सभी हनुमंत शक्ति को जागृत करने से हुआ है। इसके निमित 108 कुंडीय यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने अपील की है कि इस आयोजन में भाग लेकर यज्ञ में आहुती देने का लाभ उठावें।


पोकरण हनुमत शक्ति जागरण अभियान के समापन के अवसर पर 31 दिसम्बर को दोपहर 12 बजे से 108 कुण्डीय यज्ञ होगा। इस अवसर पर आयोजित धर्म सभा को तारातरा मठ संत स्वामी प्रतापपुरी महाराज सम्बोधित करेंगे। यज्ञ एवं धर्म सभा आयोजन समिति के संयोजक एडवोकेट जुगलकिशोर व्यास ने बताया कि इस अवसर पर परेऊ मठ के महंत ओंकार भारती एवं खुहड़ी स्थित ईसर ठिकाणे के महंत दीपक साहेब भी धर्म सभा को सम्बोधित करेंगे। व्यास ने बताया कि फलसूंड रोड पर स्थित आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय में दोपहर १२ बजे धर्म सभा का आयोजन होगा। इसके समापन के पश्चात १०८ कुण्डीय यज्ञ में सैकड़ों जोड़े आहूतियां देकर यज्ञ सम्पन्न करेंगे। यज्ञ एवं धर्म सभा को सफल बनाने के लिए शहर सहित पोकरण तहसील क्षेत्र में अलग अलग टीमों का गठन कर इसका प्रचार प्रसार प्रारंभ कर दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

विश्व संवाद केन्द्र जोधपुर द्वारा प्रकाशित