गुरुवार, 3 मार्च 2011

कश्मीर में हालात अनुकूल नहीं: वैद्य


जोधपुर २ मार्च २०११ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख मनमोहन वैद्य ने कहा है कि कश्मीर में हालात अनुकूल नहीं हैं। परिस्थितियों में सुधार लाने के लिए अच्छे निर्णय लेने की जरूरत है। जोधपुर प्रवास पर आए वैद्य ने मीडिया से बातचीत में कहा कि राजनीतिक अलगाववाद के कारण कश्मीर में समस्याएं निरंतर बढ़ती जा रही हैं। कश्मीर समस्या, राम मंदिर निर्माण एवं कथित हिन्दू आतंकवाद को लेकर वर्तमान में जिस तरह से माहौल बनाया जा रहा है, उस संदर्भ में सही स्थितियां लोगों को बताने के लिए संघ ने जनसंपर्क अभियान चलाया था। इसी माह में संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा मंगलौर में आयोजित की जाएगी। इसमें वर्तमान विषयों पर चर्चा व संघ के आगामी वर्षों के कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करने के साथ वर्ष भर किए गए कार्यों का मूल्यांकन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि युवाओं को संघ के कार्यक्रमों से अधिक से अधिक जोडऩे व उन्हें वर्तमान विषयों की सही जानकारी देने के लिए समय-समय पर कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं
स्त्रोत: http://epaper.bhaskar.com/epapermain.aspx?edcode=17&eddate=3%2f3%2f2011&querypage=6

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

विश्व संवाद केन्द्र जोधपुर द्वारा प्रकाशित