गुरुवार, 2 जून 2011

सीमाजन कल्याण समिति की बैठक आयोजित

जैसलमेर सीमाजन कल्याण समिति की बैठक मंगलवार को जिलाध्यक्ष राणीदान सेवक की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस अवसर पर समिति के प्रांतीय संगठन मंत्री नीम्बसिंह भी उपस्थित थे। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष सेवक ने कहा कि हमारा पड़ोसी देश पूरी तरह से अशांत होकर आतंकवाद की फैक्ट्री बन चुका है। बैठक में निर्णय लिया गया कि पूर्व में गठित निगरानी समितियों को सक्रिय किया जाए। बैठक में अपना गांव अपनी चौकी के प्रस्तावित प्रकल्प पर भी विस्तार से चर्चा की गई। जिला संरक्षक मुरलीधर, प्रभूराम राठौड़,़ श्रीराम राईका एवं अमरसिंह सोढ़ा ने आबंटित तहसीलों का प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। जिलामंत्री शरद व्यास ने बताया कि किसनघाट में समिति की ओर से निर्मित सीमाजन छात्रावास के शुभारंभ की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। बैठक में पाकिस्तान से उत्पीडि़त होकर जैसलमेर में बसे शरणार्थियों के आवास व रोजगार को लेकर आ रही परेशानियों के संबंध में चर्चा की गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

विश्व संवाद केन्द्र जोधपुर द्वारा प्रकाशित