रविवार, 9 अक्तूबर 2011

संघ ने कहा, अन्ना का आंदोलन देशहित में था

नई दिल्ली.आरएसएस की केंद्रीय कार्यकारिणी के सदस्य और प्रवक्ता राम माधव ने अरविंद केजरीवाल के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ श्रेय लेने के लिए काम नहीं करता है। अन्ना का आंदोलन देश हित का काम था और संघ ऐसे कामों में हमेशा से आगे रहा है।

सरसंघचालक मोहन भागवत का बयान इसी संदर्भ में था। हमने रामदेव और अन्ना के आंदोलन को देश हित में करार दिया था।

दैनिक भास्कर से बातचीत में माधव ने प्रतिक्रिया व्यक्त की। माधव ने कहा कि इन आंदोलनों में देश की देशभक्त जनता ने हिस्सा लिया था। ऐसे में अगर श्रेय की बात सामने आती है तो श्रेय उस देशभक्त जनता को मिलना चाहिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि आंदोलन भ्रष्टाचार के खिलाफ था,इस पर राजनीति नहीं करनी चाहिए। आंदोलनों को राजनैतिक बयानबाजी से दूर रखा जाए तो अच्छा रहेगा। इस तरह की बातें अनावश्यक हैं।

http://www.bhaskar.com/article/NAT-rss-says-anna-moment-was-in-the-interest-of-the-nation-2489395.html

strot :

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

विश्व संवाद केन्द्र जोधपुर द्वारा प्रकाशित