मंगलवार, 18 अक्तूबर 2011

काला धन विदेश से वापस लाने के लिए धरना

यूथ अगेंस्ट करप्शन की इकाई ने राष्ट्रपति के नाम प्रशासन को ज्ञापन को सौंपा

जोधपुर। विदेश से काला धन वापस लाने के मुहिम के पक्ष में यूथ अगेंस्ट करप्शन की इकाई ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट के बाहर धरना दिया। यूथ अगेंस्ट करप्शन के प्रदेश सह संयोजक सुभाष गहलोत व जिला संयोजक पप्पूराम विश्नोई के नेतृत्व में मंगलवार सुबह कलेक्ट्रेट के मुख्यद्वार के बाहर धरना दिया।


प्रदेश सह संयोजक
सुभाष गहलोत एवं जिला संयोजक पप्पूराम विश्नोई ने बताया कि देश में भ्रष्टाचार के विरुद्ध युवाओं ने धरना दिया । उन्होंने बताया कि हमारी मांग है कि विदेशों में जमा काला धन राष्ट्रहित में फिर से भारत में लाया जाए। दोपहर एक बजे धरना समाप्त होने पर प्रशासन को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देकर विदेशों से काला धन देश में लाने के लिए आवश्यक कदम उठाने की मांग की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

विश्व संवाद केन्द्र जोधपुर द्वारा प्रकाशित