गुरुवार, 20 अक्तूबर 2011

माननीय भागवत जी के दौरे को लेकर तैयारी शुरू

माननीय भागवत जी के दौरे को लेकर तैयारी शुरू
अलवर। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की ओर से प्रस्तावित संकल्प-2011 कार्यक्रम की तैयारियों बैठक हुई। संकल्प-2011 शिविर की शुरुआत गुरुवार शाम से मालवीय नगर आदर्श विद्या मंदिर में होगी तथा इसका समापन रविवार को होगा, जिसमें सरसंघ चालक मोहन भागवत भाग लेंगे। भागवत शुक्रवार शाम को आश्रम एक्सप्रेस से अलवर आएंगे तथा इसके बाद रविवार तक यहीं रहेंगे।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संघ चालक डॉ. के. के. गुप्ता के अनुसार सरसंघ चालक मोहन भागवत के तीन दिवसीय अलवर प्रवास की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
इधर मालवीय नगर आदर्श विद्या मंदिर के प्राचार्य विजयसिंह पूनिया के अनुसार सरसंघ चालक के आतिथ्य में रविवार को संपन्न होने वाले संकल्प-2011 शिविर की शुरुआत गुरुवार से होगी। इसमें अलवर विभाग से जुड़े संघ के अनुसार भिवाड़ी, कोटपूतली और अलवर जिले के स्वयंसेवक भाग लेंगे। पूनिया ने बताया कि गुरुवार शाम तक शिविर के लिए नामांकित सभी स्वंयसेवक विद्यालय पहुंच जाएंगे। यहां वे शनिवार तक अभ्यास करेंगे और इसके बाद समापन दिवस रविवार को शारीरिक प्रदर्शन करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

विश्व संवाद केन्द्र जोधपुर द्वारा प्रकाशित