गुरुवार, 3 नवंबर 2011

अमेरिका में धर्म के खिलाफ टिप्पणी से हिंदू नाराज

केन्टकी, नवंबर ३: अमेरिका में केन्टकी प्रांत के हिंदू समुदाय में गवर्नर पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार विलियम्स की हिंदू धर्म के खिलाफ की गई टिप्पणी से नाराजगी है। प्रांत के गवर्नर स्टीव बशीर ने पिछले हफ्ते एक कारखाने के भूमिपूजन में भाग लिया था, जिस पर सीनेटर डेविड विलियम्स ने उन्हें मूर्ति पूजक करार दिया।

विलियम्स का कहना था कि एक ईसाई होने के नाते वह यहूदी, मुसलिम या हिंदू धर्म की प्रार्थनाओं में शामिल नहीं हो सकते। इसके अलावा उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही हिंदू धर्म के लोगों को समझ आ जाएगा और वे ईसा मसीह को अपना रक्षक स्वीकार कर लेंगे। इससे नाराज हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन (एचएएफ) समुदाय के लोगों ने इसे अपने धर्म पर अपमानजनक हमला कहा है।

एचएएफ के महानिदेशक सुहाग शुक्ला का कहना था कि विलियम्स ने निम्नतम सहिष्णुता का परिचय दिया है। इसके जवाब में केन्टकी वासी उन्हें चुनाव में हरा देंगे। विलियम्स ने बशीर के तिलक लगाने और पालथी मार कर बैठने को बहुदेववादी प्रवृत्ति कहा।

source : http://hn.newsbharati.com/

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

विश्व संवाद केन्द्र जोधपुर द्वारा प्रकाशित