शुक्रवार, 20 जनवरी 2012

100 जगह होगा पथ संचलन का स्वागत , अंबेडकर सर्किल पर होगा त्रिवेणी बाल संगम

साभार: दैनिक भास्कर, बीकानेर

100 जगह होगा पथ संचलन का स्वागत

अंबेडकर सर्किल पर होगा त्रिवेणी बाल संगम
बीकानेर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघ चालक मोहन भागवत के आगमन पर 22 जनवरी को होने वाला विविध धारा पथ संचलन शहर की प्रत्येक गली को छूते हुए गुजरेगा। एक साथ शहर से पांच पथ संचलन रेलवे स्टेडियम के लिए कूच करेंगे। गंगा, जमुना व सरस्वती नाम के त्रिधारा पथ संचलन अंबेडकर सर्किल पर पहुंचेगा जबकि दो संचलन तोलियासर भैरु जी निर्वाण भवन में पहुंचेंगे। यहां से संयुक्त संचलन एक साथ रेलवे स्टेडियम पहुंचेगा जहां भागवत संघ के स्वयंसेवक व आमजन को संबोधित करेंगे। भागवत यहां 22 जनवरी को सुबह पहुंचेंगे और चार दिन तक यहीं रहेंगे। पथ संचलन के बाद संघ से जुड़े विभिन्न संगठनों के अधिकारियों की बैठक लेंगे। पथ संचलन का 100 जगह स्वागत होगा। जगह-जगह स्वागत द्वार, बैनर, पोस्टर लगाए जाएंगे। इसके अलावा जिस मार्ग से संचलन गुजरेगा वहां भगवा पताकाएं लगाई जाएगी। पताका लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। संचलन के प्रत्येक मार्ग पर रंगोली सजाई जाएगी। संघ के विभाग प्रचारक निंबाराम ने बताया कि प्रत्येक मार्ग पर संचलन का अभ्यास कर लिया गया है। तैयारियां पूरी हैं।

आमजन भी होंगे शामिल : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघ चालक मोहन भागवत के उद्बोधन को आमजन भी सुन सकेंगे। संघ ने स्वयंसेवकों के अलावा आमजनों को भी आमंत्रित किया गया है। संघ के गणवेश के अलावा अन्य लोगों के बैठने का भी इंतजाम किया गया है।

पथ संचलन मिनट-टू-मिनट

गंगा संचलन : जस्सोलाई व्यास पार्क से 22 जनवरी को दोपहर 12.51 मिनट पर संचलन रवाना होगा जो बारह गुवाड़, मोहता चौक, दाऊजी मंदिर, कोटगेट, रेलवे स्टेशन, रानीबाजार, रेलवे पुल व आदर्श कॉलोनी होते हुए एक बजकर 51 मिनट पर अंबेडकर सर्किल पहुंचेगा।

यमुना संचलन : गंगाशहर विद्या निकेतन से दोपहर 12 बजकर 51 मिनट पर रवाना होगा जो कुम्हारों का मोड़, गोपेश्वर मंदिर, गोगागेट चौराहा, बागीनाड़ा हनुमानजी मंदिर, चौपड़ा कटला, रानीबाजार रेलवे पुल व महाबली हनुमान मंदिर होते हुए एक बजकर 51 मिनट पर अंबेडकर सर्किल पहुंचेगा।

सरस्वती संचलन : आरएसवी से दोपहर एक बजे संचलन रवाना होगा जो ग्रामीण विकास बैंक, विवेकानंद विद्यालय, ग्रामीण हॉट, मूर्ति चौराहा, गौतम सर्किल, पंचशती सर्किल, मेजर पूर्ण सिंह सर्किल, पीबीएम अस्पताल से होते हुए दोपहर एक बजकर 51 मिनट पर अंबेडकर सर्किल पहुंचेगा।

लव पथक संचलन : दोपहर एक बजकर 14 मिनट पर रोशनी घर चौराहे से फड़बाजार, बी सेठिया गली, केईएम रोड, कोयला गली होते ही तौलिया सर भैरूंजी निर्वाण भवन एक बजकर 31 मिनट पर पहुंचेगा।

कुश संचलन : दोपहर एक बजकर 10 मिनट पर पुरानी गिन्नाणी माता जी मंदिर से रवाना होकर नगर निगम रोड, जूनागढ़, शार्दूल सिंह सर्किल, रतन बिहारी पार्क होते हुए एक बजकर 31 मिनट पर निर्वाण भवन पहुंचेगा।

एक बजकर 51 मिनट पर होगा महासंगम-तौलिया सर भैरूंजी निर्वाण भवन और अंबेडकर सर्किल से एक साथ दोनों संचलन रेलवे स्टेडियम के लिए रवाना होंगे।एक बजकर 53 मिनट पर यहां महासंगम होगा।
तैयारियों के लिए बनाए 500 समूह

22 जनवरी को आरएसएस के सरसंघ चालक के आगमन पर पथ संचलन निकाला जाएगा। संचलन की तैयारियों के लिए अलग-अलग 500 समूह बनाए गए हैं। इन समूहों को रेलवे स्टेडियम से लेकर अन्य जिम्मेवारियां सौंपी गई हैं। कार्यक्रम स्थल पर पेयजल मुहैया कराने से लेकर वाहन खड़े करने के लिए भी अलग से जिम्मेवारी दी गई है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

विश्व संवाद केन्द्र जोधपुर द्वारा प्रकाशित