मंगलवार, 5 जून 2012

संघ शिक्षा वर्ग में भाग ले रहे स्वयंसेवको द्वारा पथ संचलन

जोधपुर ५ जून २०१२ . राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पिश्चमी राजस्थान प्रान्त के प्रथम वर्ष संघ शिक्षा वर्ग में भाग ले रहे स्वयंसेवको द्वारा पथ संचलन सायं ६.१५ पर निकला गया. लाल सागर स्थित आदर्श विद्या मंदिर से प्रारंभ होकर मुख्य मार्गो से होता हुआ निकला. सधे हुए कदम ताल के साथ निकले इस पथ संचलन का जगह जगह नागरिको द्वारा पुष्पवर्षा कर अभिवादन किया गया.  
पथ संचलन से पूर्व भारत माता का पूजन किया गया. इस अवसर पर वर्गाधिकारी भोजराज सारण, महानगर संघचालक नरपत मल लोढा, वर्ग कार्यवाह रामचंद्र रावल उपस्थित थे.
विदित रहे की इस संघ शिक्षा वर्ग में १० जिलो से ५२० स्वयंसेवक प्रशिक्षण ले रहे है. 


 समाचार पत्रों से .....
स्त्रोत:राजस्थान पत्रिका 

स्त्रोत : दैनिक भास्कर

स्त्रोत : दैनिक भास्कर 
नोखा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ राजस्थान क्षेत्र का प्रथम वर्ष विशेष वर्ग में प्रशिक्षण लेने आए स्वयंसेवकों ने सोमवार को क्षेत्र के विभिन्न मार्गों से पथ संचलन निकाला। पंथ संचलन के दौरान स्वयंसेवक घोष की आवाज के साथ कदमताल मिलाते हुए चल रहे थे। सांयकाल 6.30 बजे पब्लिक पार्क, जैन चौक नोखा से रवाना हुआ पथ संचलन कटला चौक, लखारा चौक, सदर बाजार, घंटाघर, कपड़ा पट्टी, हाईवे पेट्रोल पम्प, बस स्टैण्ड होते हुए चरकड़ा हाऊस के पास सम्पन्न हुआ। पथ संचलन में ध्वज व घोष वाहिनी सहित छह वाहिनियां शामिल थी। कस्बेवासियों ने कई जगह पर पथ संचलन का पुष्प वर्षा से स्वागत किया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

विश्व संवाद केन्द्र जोधपुर द्वारा प्रकाशित