शनिवार, 21 जुलाई 2012

पूजनीय सर संघचालक जसोल पहुंचे

बालोतरा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूजनीय सर संघचालक डॉ. मोहन भागवत तीन दिवसीय दौरे पर शुक्रवार रात जसोल पहुंचे। यहां उनका पारंपरिक रूप से स्वागत किया गया। भागवत शनिवार को विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। सर संघचालक के प्रथम बार सरहदी जिले बाड़मेर में आगमन को लेकर स्वयंसेवकों में जबरदस्त उत्साह है। वे उनकी यात्रा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जोर शोर से जुटे हुए है। रविवार को आयोजित मुख्य कार्यक्रम में हजारों की संख्या में पूर्ण गणवेशधारी स्वयंसेवक भाग लेंगे।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघचालक डॉ. मोहन भागवत शुक्रवार को जोधपुर से सड़क मार्ग होते हुए रात करीब पौने नौ बजे जसोल पहुंचे। यहां पहुंचने पर संघ स्वयंसेवकों द्वारा उनकी अगवानी कर तिलक लगाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रचारक दुर्गादास, क्षेत्रीय सह संपर्क प्रमुख प्रकाशचन्द्र, क्षेत्रीय प्रचारक प्रमुख नंदलाल जोशी, जोधपुर प्रांत के प्रचारक मुरलीधर सहित संघ के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे। सर संघचालक डॉ. मोहन भागवत शनिवार को विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

तीन दिवसीय यात्रा के अंतिम दिन रविवार को जसोल में वे आचार्य महाश्रमण के चातुर्मास कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस अवसर पर स्वयंसेवकों के आयोजित संगम कार्यक्रम को वे संबोधित करेंगे। इसके बाद अन्य विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेकर स्वयंसेवकों का मार्गदर्शन करेंगे। शाम चार बजे बाद वे जोधपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

संघ के जिला संघचालक सुरंगीलाल सालेचा ने बताया कि संघ के सरसंघचालक डॉ.मोहन भागवत 22 जुलाई को जसोल आएंगे। इस दिन जसोल के तेरापंथ भवन में सुबह 9.30 बजे आयोजित कार्यक्रम में सर संघचालक मोहन भागवत भाग लेंगे। नगर कार्यवाहक जसोल ललित खण्डेलवाल ने बताया कि इस दिन जसोल में संगम कार्यक्रम होगा। इसमें जसोल से 1100 व जिले भर से 4 हजार स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में भाग लेंगे।
वहीं उनके स्वागत में जसोल को भगवा पताकाओं से सजाया जा रहा है।
साभार : राजस्थान पत्रिका 

कतरन

 साभार: दैनिक भास्कर , जोधपुर
साभार : राजस्थान पत्रिका , जोधपुर
 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

विश्व संवाद केन्द्र जोधपुर द्वारा प्रकाशित