शुक्रवार, 28 सितंबर 2012

भागवत का 5 दिवसीय ऐतिहासिक प्रवास, कल से महा शिविर

साभार : महानगर टाइम , जयपुर 


जयपुर, 27 सितम्बर।
जयपुर में राष्ट्रवाद का अद्भुत ज्वार उमड़ पड़ेगा जब करीब 3 दशक बाद जयपुर प्रांत के हजारों स्वयंसेवक एक स्वर में मां भारती का उद्घोष करेंगे। केशव विद्यापीठ में कल से शुरू होने वाले चैतन्य शिविर की भव्य तैयारियां हो चुकी हंै और इसमें शमिल होने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहनराव भागवत जयपुर पहुंच चुके हंै। भागवत जयपुर में 27 सितम्बर से 1 अक्टूबर तक के ऐतिहासिक पांच दिवसीय प्रवास पर यहां आए हैं। चैतन्य शिविर में जयपुर प्रान्त के संघ शिक्षा वर्ग (प्रथम वर्ष, द्वितीय वर्ष, तृतीय वर्ष) शिक्षित स्वयंसेवकों सहित शाखा स्तर के गटनायक से लेकर प्रान्त स्तर तक के सभी दायित्ववान स्वयंसेवक सम्मिलित होंगे। इस दौरान सरसंघचालक स्वयंसेवकों के साथ शिविर में रहेंगे। चैतन्य शिविर से पूर्व विविध संगठनों से जुड़े स्वयंसेवकों की समन्वय बैठक केशव विद्यापीठ में रहेगी जिसेे भागवत सम्बोधित करेंगे।  शिविर स्थान पर राष्ट्रभक्ति का भाव जगाने वाली प्रेरणादायी प्रदर्शनी संघ सरिता दिखाई जाएगी जिसका उद्घाटन डॉ. भागवत कल सुबह   10 बजे करेंगे। जयपुर की जनता के अवलोकन के लिए इस प्रदर्शनी में भारतीय संस्कृति का विश्व में संचार, वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप, सिक्ख गुरुओं का बलिदान, संघ कार्य के विविध आयाम आदि सामाजिक व राष्ट्रीय विषयों पर आधारित चित्रमय प्रदर्शनी के साथ साहित्य, पंचगव्य व स्वदेशी उत्पाद बिक्री केन्द्र रहेंगे। प्रदर्शनी स्थल पर प्रत्येक आधे घण्टे के अन्तराल पर एक लघु चलचित्र (फिल्म) वन्देमातरम् दिखाई जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

विश्व संवाद केन्द्र जोधपुर द्वारा प्रकाशित