गुरुवार, 8 नवंबर 2012

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की अखिल भारतीय राष्ट्रीय प्रतिनिधि सभा 15 मार्च 2013 से जयपुर

जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत संघचालक डॉक्टर रमेश चंद ने बताया कि प्रतिनिधि सभा में संघ से जुड़े मुद्दों और संघ से सम्बद्ध संगठनों के बारे में विचार विमर्श किया जाएगा. बैठक में करीब पंद्रह सौ प्रतिनिधि शामिल होंगे.उन्होंने बताया कि हर साल होने वाली अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा इस बार आगामी 15, 16 और 17 मार्च को जयपुर में होगी।

उन्होंने बताया कि संघ की लगने वाली शाखाओं में गत वर्ष के मुकाबले 144 शाखाएं अधिक लगी है.
राजस्थान को जयपुर, जोधपुर और चितौड़ तीन प्रांतों में बांटा गया है। इनमें पिछले साल 894 स्थानों पर शाखाएं लगती थीं, जबकि इस बार इनकी संख्या 1020 हो गई है। इस साल 54 हजार 947 स्थानों पर गुरुदक्षिणा के कार्यक्रम हुए जिनमें 20 लाख से ज्यादा स्वयंसेवकों ने हिस्सा लिया। विश्व के 35 देशों में 524 शाखाएं लग रही हैं। इस बार पहली बार भारत से बाहर त्रिनिदाद में संघ शिक्षा वर्ग लगा। ऐसे में विदेशों में भी संघ कार्य फैल रहा है।

डॉक्टर अग्रवाल के अनुसार मौजूदा समय देश में कुल 38,699 शाखायें लग रही है इनमें से तीन हजार नौ सौ नब्बे प्रौढ लोगों की शाखाएं लग रही हैं तथा शेष तरूण वर्ग की शाखायें हैं.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

विश्व संवाद केन्द्र जोधपुर द्वारा प्रकाशित