रविवार, 25 नवंबर 2012

विद्याभारती राष्ट्रीय खेलकूद रजत जयंती उद्घाटन समारोह

नई दिल्ली, नवम्बर २४: दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में अखिल भारतीय़ शिक्षा संस्थान (विद्या भारती) द्वारा राष्ट्रीय स्तरीय खेलकूद रजत जयंती समारोह का उद्वाटन किया गया।
कार्यक्रम को भारतीय संस्कृति के अनुसार अतिथियों का स्वागत चंदन का टीका लगाकर, दीप प्रज्वलन व सरस्वती वन्दना से की गई। जिसके बाद खिलाड़ियों का अभिवादन स्वीकार करते हुए लालकृष्ण आडवाणी ने महाशय चुन्नी लाल मुख्य अतिथि का स्वागत किया। मुख्य अतिथि लालकृष्ण आडवानी ने कहा कि शिक्षा प्राप्ति के साथ साथ छात्र शारीरिक रूप से बलिष्ट हां, देश को उन्नत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएँ। उन्होने छात्रों से संकल्प करवाया कि २१वीं शताब्दी भारत की होगी।
कार्यक्रम के दौरान विद्या भारती ने वर्ष १९८८ से लेकर २०१२ तक की खेल यात्रा निकाली गई। गत वर्ष के बैस्ट एथलीटों द्वारा खेल ज्योति प्रज्वलित की गई। गत वर्ष के औलमपिंक २०१२ में कांस्य पदक विजेता योगेश्वर दत्त ने मेजबान टीमों को खेल भावना की शपथ दिलाई। समारोह में  छह हजार छात्र छात्राओं द्वारा सूर्य नमस्कार आसन व्यायाम योग का प्रशंसनीय प्रदर्शन किया।
महापौर मीरा अग्रवाल, श्रीराम आरावकर (राष्ट्रीय मंत्री, विद्या भारती), योगेश्वर दत्त (काँस्य पदक विजेता, औलम्पिक्स २०१२), डॉ अमित गुप्ता, मोती लाल गुप्ता, जे.सी खन्ना, आदि अतिथि गणों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
source: http://hn.newsbharati.com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

विश्व संवाद केन्द्र जोधपुर द्वारा प्रकाशित