शनिवार, 9 मार्च 2013

सरसंघचालक मोहनराव भागवत शुक्रवार रात जयपुर पहुंचे


जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा के लिए परम पूजनीय सरसंघचालक मोहनराव भागवत शुक्रवार रात जयपुर पहुंच गए। इस बीच आयोजन और बैठकों के लिए जामडोली स्थित केशव विद्यापीठ में तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए 200 से अधिक स्वयंसेवक जुट गए। प्रतिनिधि सभा के दौरान राज्यभर के 500 से अधिक स्वयंसेवक प्रबंधन में रहेंगे।
विद्यापीठ को 11 हिस्सों में बांट कर तैयारियां की गई हैं। सभी प्रमुख बैठकें शंकरलाल धानुका विद्यालय में होंगी। यहीं भोजनशाला, प्रमुख पदाधिकारियों के ठहरने के स्थान तैयार किए गए हैं। यहां संघ के 1400 से अधिक पदाधिकारी श्रेणीवार 10 मार्च से ही बैठकों में शामिल होंगे। प्रतिनिधि सभा 15 से 17 मार्च तक होगी।
आज सेवा सदन पूजन कार्यक्रम
शनिवार को पहला कार्यक्रम सेवा भारती की ओर से सेवा सदन में होगा। परम पूजनीय सरसंघचालक  मोहन भागवत सेवाभारती के निर्माणाधीन सेवा सदन के लिए दोपहर 3 बजे गणेश पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे। भागवत जी 10 से 19 मार्च तक जामड़ोली में होने वाली विभिन्न बैठकों में रहेंगे।


loading...
साभार: दैनिक भास्कर, जयपुर 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

विश्व संवाद केन्द्र जोधपुर द्वारा प्रकाशित