सोमवार, 27 मई 2013

सरकार्यवाह श्री सुरेश (भय्याजी) जोषी का वक्तव्य



सरकार्यवाह श्री सुरेश (भय्याजी) जोषी का वक्तव्य

छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में २५ मई २०१३ को कांग्रेस पार्टी के काफिले पर हुए नक्सली हिंसक हमले से देश की जनता को भारी सदमा तथा गहरा दुःख हुआ है. किसी राजकीय दल के काफिले पर हुआ यह सबसे बड़ा हिंसक हमला है. इस की हम कड़ी भर्त्सना करते हैं. हिंसा किसी भी समस्या का समाधान नहीं हो सकता है. देश में शांतिपूर्ण परिस्थिति निर्माण करने के लिए शासनकर्ताओं द्वारा पिछड़े वर्ग एवं वनवासी विस्तार में सुविधाओं के अभाव एवं पिछड़ेपन को शीघ्रातिशीघ्र दूर करने के कारगर उपाय करने चाहिए तथा किसी भी प्रकार की हिंसक गतिविधि करने वालों से कड़ाई से निपटना चाहिए. लोकतान्त्रिक पद्धति से अपने कार्य तथा अधिकारों का निर्वहन करने में सभी को सुरक्षा प्रदान करने के लिए भी प्रशासन अधिक सतर्कता दिखाए. इस घृणास्पद हिंसक हमले में जिनके प्राण गए उनको सद्गति प्राप्त हो ऐसी कामना करते हैं. 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

विश्व संवाद केन्द्र जोधपुर द्वारा प्रकाशित