गुरुवार, 20 जून 2013

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख डा मनमोहन जी वैध का वक्तव्य



राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख डा मनमोहन जी वैध  का वक्तव्य 

भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री लाल कृष्ण  जी आडवाणी  और पू  सरसंघचालक मोहन जी भागवत के बीच गत सप्ताह दूरभाष पर हुई बातचीत के परिप्रेक्ष्य में आज दि. २० जून २013 को दिल्ली संघ मुख्यालय केशव कुंज  में मुलाकात हुई . घंटे भर चली इस विस्तृत एवं खुली बातचीत में श्री आडवाणी  जी ने देश की वर्तमान परिस्थिति में उभरते विषय तथा इस में भाजपा एवं संघ के नेत्रत्व में चलने वाले विभिन्न राष्ट्रीय  आंदोलनों की भूमिका के बारे में अपने विचार व्यक्त किये.   साथ ही ऐसे विविध  विषयों पर आपस में चर्चा तथा विचार विमर्श समय समय पर होते रहना चाहिए यह बात भी सामने आयी .
प . पू . सरसंघचालक जी ने भी ऐसी सार्थक चर्चा आपस में आगे भी होती रहे ऐसी  अपेक्षा व्यक्त कि.

Statement of Rashtriya Swayamsevak Sangh’s
Akhil Bhartiya Prachar Pramukh Dr. Manmohan Vaidya ji

Following the brief telephonic conversation that Shri Advaniji had with PP Sardanghachalak Shri Mohanji Bhagwat last week, there was an hour-long meeting today between the two at Keshavkunj, the RSS HQ in Delhi. In a detailed and candid interaction Shri Advaniji conveyed his views on various developments in the country and the role of the Party and the broad nationalist movement led by the Sangh. It was opined that several issues need further discussion and exchange of notes at various levels. Same will take place at appropriate time. Shri Bhagwatji also suggested that such useful exchange of views should continue in future also.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

विश्व संवाद केन्द्र जोधपुर द्वारा प्रकाशित