शनिवार, 25 जनवरी 2014

सज्जन शक्तियों के एकत्रीकरण से समाज का आत्म विश्वास बढ़ता है -नन्दलाल जोशी "बाबाजी"

सिरोही २४ जनवरी २०१४।  संघ के वरिष्ठ प्रचारक नंदलाल ने प्रबुद्धजन विचार गोष्ठी में कहा कि बदलते वैश्विक परिदृश्य में भारत की विचार धारा सर चढ़ कर बोल रही है। उन्होंने कहा कि अत्यंत सौभाग्य का विषय है कि सिरोही में २९ जनवरी को संघ के सर संघचालक मोहनराव भागवत का आगमन हो रहा है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय विचार धारा को पुष्ट करने के लिए यह कार्यक्रम मील का पत्थर साबित होगा। सज्जन शक्तियों के एकत्रीकरण से समाज का आत्म विश्वास बढ़ता है। इसलिए सभी सात्विक जन अपना पूरा सामथ्र्य लगाकर कार्यक्रम में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करे। गोष्ठी की अध्यक्षता राष्ट्रीय स्वयं सेवक सिरोही के जिला संघ चालक हंसराज पुरोहित ने की तथा संचालन राजेश बारबर ने किया। 
साभार: दैनिक भास्कर, सिरोही  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

विश्व संवाद केन्द्र जोधपुर द्वारा प्रकाशित