सोमवार, 10 फ़रवरी 2014

बाल स्वयंसेवकों ने मोहा मन


पाली  सिर पर काली टोपी और हाथ लाठी थामे घोष की मधुर धुन के साथ कदम से कदम मिलाकर आरएसएस के स्वयंसेवकों की ओर से शहर में पथ संचलन निकाला गया। पूर्ण गणवेश के साथ स्वयंसेवकों का यह पथ संचलन राजकीय बालिया बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान से रवाना होकर धानमंडी, सोमनाथ मंदिर, सूरजपोल से नवलखा मंदिर होते हुए पुन: बालिया स्कूल पहुंचकर विसर्जित हुआ। संचलन में खेड़ापा रामद्वारा के स्वामी सुरजनदास महाराज का सानिध्य रहा। इस मौके पर विभाग संघ चालक कमलकिशोर गोयल, जिला संघ चालक डॉ. श्रीलाल, नगर संघ चालक नेमीचंद अखावत समेत कई स्वयंसेवक मौजूद थे।
पथ संचलन के दौरान दुर्गावाहिनी एवं महाशक्ति के कार्यकर्ताओं द्वारा बादशाह का झंडा पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। इस मौके पर पुष्पा मुंदड़ा, आशा बिड़ला, हेमंत, सुनीता, सारिका शर्मा व लीला देवी समेत कई महिलाएं मौजूद थीं। इसी प्रकार बजरंग दल की ओर से भी नगर सह संयोजक प्रवीण उपाध्याय के नेतृत्व में गुलजार चौक पर स्वयंसेवकों का स्वागत किया गया। इसके अलावा भी दल की ओर से पुराना बस स्टैंड व सूरजपोल पर स्वागत किया गया। इस मौके विहिप सहमंत्री सत्यनारायण मुंदड़ा, नरेश सिंधी, अनिल चौहान, रवि जावा, ऋषिराज जावा व अजय समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
शहरवासियों ने सजाई रंगोली और पुष्पवर्षा से किया स्वागत
पंथ संचलन के दौरान कई स्थानों पर समाजसेवी संगठनों द्वारा स्वयंसेवकों का स्वागत किया गया। पंथ संचलन से पूर्व कई स्थानों पर लोगों ने मनमोहक रंगोली सजाकर स्वयंसेवकों का अभिनंदन किया। सूरजपोल चौराहे पर महाराणा कमांडो फोर्स व भारत विकास परिषद व मातृशक्ति द्वारा पुष्पवर्षा की गई। उत्साहित नौजवानों ने भारत माता की जय तथा वंदे मातरम के उद्घोष लगाकर वातावरण को उत्साहवर्धक बनाए रखा।
बाल स्वयंसेवकों ने मोहा मन
पथ संचलन के दौरान बाल स्वयंसेवकों ने सभी को काफी मोहित किया। बालकों द्वारा घोष वादन व बिगुल की मधुर धुन सभी को पसंद आई। पथ संचलन में घोष वादन करते चल रही स्वयंसेवकों की तीन टीमों में शामिल नन्हे स्वयंसेवकों को भी शहरवासी निहारते रहे।
 
साभार: दैनिक भास्कर, पाली  

साभार: राजस्थान पत्रिका , पाली

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

विश्व संवाद केन्द्र जोधपुर द्वारा प्रकाशित