सोमवार, 20 अक्तूबर 2014

स्वयंसेवकों ने सार्वजनिक स्थानों पर किया श्रमदान बाली में 450 स्वयंसेवकों ने 15 टोलियां बनाकर किया श्रमदान, जगह-जगह सजाई रंगोली


स्वयंसेवकों ने सार्वजनिक स्थानों पर किया श्रमदान

 
बाली में 450 स्वयंसेवकों ने 15 टोलियां बनाकर किया श्रमदान, जगह-जगह सजाई रंगोली 
बाली।  स्थानीय आदर्श विद्या मंदिर में चल रहे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सात दिवसीय जिला स्तरीय प्राथमिक शिक्षा वर्ग के दौरान शनिवार को स्वयंसेवकों ने नगर के विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर श्रमदान किया।
वर्ग कार्यवाह नेनाराम सेपटावा ने बताया कि शिविर में व्यक्तित्व विकास के विभिन्न आयामों के तहत शारीरिक, बौद्धिक सेवा का प्रशिक्षण दिया जाता है। शिविर में भाग ले रहे साढ़े चार सौ स्वयंसेवकों ने शनिवार को 15 टोलियां बनाकर पृथ्वीराज चौहान चौक, शिवाजी चौक, महाराणा प्रताप चौक, महादेव मंदिर रड़ावा, होली चौक, मैन बाजार, बेरा चौक, हनुमान चौक, आईओसी रोड, अम्बेडकर कॉलोनी, सेसली दरवाजा, रामदेवजी मन्दिर, हनुमान मन्दिर, पीपलेश्वर महादेव मन्दिर, रेबारियों की ढाणी, संघ कार्यालय राजकीय अस्पताल सहित विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर श्रमदान किया तथा रंगोलियां भी सजाई। इस कार्य में शंकरलाल, महेंद्र, विनोद कुमार, महावीर, उम्मेद, जगदीश सोनी, फूलचंद, प्रवीण, सुरेश कंसारा, हरिलाल, सुखलाल, बंशीधर, नरपतसिंह, दलपत रावल, छगनलाल, नरेन्द्रसिंह, विक्रमसिंह, बहादुरसिंह, किशोर, नारायणलाल, जीवाराम, टीकमचंद, मनोज पुरी, नरेंद्रसिंह, मुकेश, मनीष गजेन्द्र अग्रवाल का सहयोग रहा।
 
आज निकलेगा पथ संचलन
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला कार्यवाह अशोकपालसिंह मीणा ने बताया कि रविवार को स्वयंसेवकों की ओर से पंथ संचलन निकाला जाएगा। पथ संचलन दिन में एक बजे आदर्श विद्या मन्दिर से रवाना होकर नगर के बारवा जाव, गैस एजेंसी, महाराणा प्रताप चौक, अम्बेडकर कॉलोनी, होली चौक, बेरा चौक, पृथ्वीराज चौहान चौक राजकीय अस्पताल होकर पुन: आदर्श विद्या मन्दिर पहुंचेगा। पथ संचलन का जगह-जगह पुष्पवर्षा से स्वागत किया जाएगा। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

विश्व संवाद केन्द्र जोधपुर द्वारा प्रकाशित