सोमवार, 10 नवंबर 2014

पाथेय कण पाठक सम्मेलन

पाथेय कण पाठक सम्मेलन





सोजत (पाली) . जयपुर से प्रकाशित होने वाली जागरण पत्रिका पाथेय कण के सोजत तहसील ( पाली ) पाठको का सम्मेलन मोती चन्द सेठिया आदर्श  विधा मन्दिर के प्रांगण मे आयोजित किया गया। सम्मेलन मे मंचासीन अतिथी पत्रिका के सम्पादक श्री कन्हैया लाल जी चतुर्वेदी,प्रबन्ध सम्पादक श्री माणक चन्द्र,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पाली जिला संघ डां श्रीलाल, सोजत तहसील संघ चालक नेमीचन्द गहलोत ने भारत माता का पूजन कर पाठक सम्मेलन का शुभारम्भ किया।
             पाथेय कण पत्रिका के विषय मे प्रबन्ध सम्पादक श्री माणक चन्द्र ने बताया कि 25 वर्ष पूर्व प्रारम्भ कि पत्रिका गई जिसका उद्देशय देश  व समाज हित के समाचार जन जन तक पहुॅंचाकर उनको जागृत करना रहा तथा वर्तमान मे यह सर्वाधिक संख्या मे पढी जाने वाली पाक्षिक पत्रिका है। जिसमे राष्ट्रीयता की भावना जगाने वाले विभिन्न प्रकार के लेख,जीवनीयाॅं,बोध कथाएॅ तथा चित्र कथाए प्रकाशित  की जाती है। पाठको की समस्याओ का निराकरण सम्पादक श्री कन्हैया लाल जी चतुर्वेदी से सीधे संवाद के माध्यम से किया। पाठको द्धारा दिये गये सुझाव को पत्रिका मे स्थान देने का भरोसा दिलाया। सम्मेलन मे करीबन 35 गॉवों  से लगभग 150 से अधिक पाठको ने भाग लिया।  सोजत लहसील के सभी 122 गॉवों  मे  पाथेय कण पत्रिका को पढा जाता है।
            सम्मेलन में पाथेय कण पत्रिका के सह सम्पादक मनोज गर्ग,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पाली विभाग के प्रचार प्रमुख तेज सिंह पंवार, पाली जिला प्रचार प्रमुख हनुमान चैहान, जिला समरसता प्रमुख रामकिषोर राठौड़,सह जिला शारिरिक प्रमुख सुरेश  कुमार,विधालय के प्रधानाचार्य दीपसिंह राजावत, जगदीश  जांगिड़ आदि उपस्थित थे। सम्मेलन मे मंच संचालन राजेश  गहलोत ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

विश्व संवाद केन्द्र जोधपुर द्वारा प्रकाशित