रविवार, 22 मार्च 2015

भारतीय नववर्ष 2072 का स्वागत एवं मसुरिया पहाड़ी पर भव्य आतिशबाजी

भारतीय नववर्ष 2072 का स्वागत
एवं मसुरिया पहाड़ी पर भव्य आतिशबाजी




जोधपुर, 20 मार्च। नववर्ष महोत्सव समिति के तत्वाधान में नववर्ष पर समिति द्वारा अनेक कार्यक्रम आयोजित हुए।

नववर्ष महोत्सव समिति के अध्यक्ष नरेश सुराणा ने बताया कि आज प्रातः लालसागर स्थित हनवंत आदर्श विद्यामंदिर परिसर में संस्कार भारती द्वारा प्रभाती भजन एवं भगवान सूर्य को अघ्र्य दिया गया जिसमें समिति के महासचिव निर्मल गहलोत, संस्कार भारती के राकेश श्रीवास्तव एवं शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे तथा नववर्ष समिति तथा अनेक संगठनों द्वारा सूर्यनगरी के चैराहों, मन्दिरों एवं सार्वजनिक पार्कों में तिलक लगाकर मुँह मीठा कराकर भारतीय नववर्ष की शुभकामना दी जायेगी। विभिन्न समाजों व मौहल्ला विकास समितियों द्वारा सामूहिक हवन, प्रभात फेरी व मन्दिरों में दीपोत्सव किया गया।

समिति के महासचिव निर्मल गहलोत ने बताया कि आज प्रातःकाल से ही जोधपुर वासियों ने शहर के प्रमुख मन्दिरों में मंगला आरती के साथ नववर्ष की शुभकामना दी गई। बड़ों से आशीर्वाद लिया गया, शहरवासी एक दूसरे को बधाई दे रहे थे, तथा आज समिति के अध्यक्ष नरेश सुराणा, संरक्षक रतनलाल डागा, अभिषेक राठी, डाॅ. करणीसिंह खींची, हेमन्त घोष, महेन्द्र मेघवाल तथा समिति के सदस्यों ने जोधपुर के प्रथम नागरिक महापौर तथा समिति के संरक्षक घनश्याम ओझा एवं समन्वयक व उप माहपौर देवेन्द्र सालेचा को तिलक लगाकर मुँह मीठा कराकर नववर्ष की शुभकामना दी गई।

समिति के समन्वयक व उप महापौर देवेन्द्र सालेचा ने बताया कि आज प्रातः काल 5 बजे से सायं 5 बजे तक उम्मेद अस्पताल में कन्या जनम पर भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा के ओर से ग्यारह कन्या को भगवान कृष्ण-राधा की चांदी की प्रतिमा तथा नववर्ष महोत्सव समिति द्वारा प्रत्येक कन्या को 1000 रुपये नकद दिये गए। समिति के अध्यक्ष नरेश सुराणा, महासचिव, निर्मल गहलोत, महेन्द्र दवे, हेमन्त घोष, डाॅ. सगीता सोलंकी, इन्दिरा राजपुरोहित, मीना सांखला, कमलेश गोयल, उषा गर्ग तथा महिला मोर्चा की अनेक सदस्या उपस्थित रही।

समिति के सचिव रामनरेश यादव, सुमनेश बालन, महेन्द्र तंवर ने बताया कि आज विभिन्न संगठनों के द्वारा जोधपुर में विभिन्न चैराहों, सार्वजनिक पार्कों, गलियों-मंदिरों में प्रातः काल से ही राहगीरों को तिलक लगाकर मुँह मीठाकर भारतीय नववर्ष 2072 की हार्दिक शुभकामना दे रहे थे।

समिति के उपाध्यक्ष रामनिवास चैधरी, शैलाराम सारण, कमल बाहेती तथा हीरालाल कुलरिया ने बताया कि सायं 4 बजे  प्रतापनगर टेम्पो स्टेण्ड के पीछे आदर्श वाटिका में प्रबन्ध समिति आदर्श विद्यामन्दिर द्वारा आदर्श पत्रिका का विमोचन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जोधपुर प्रान्त के मा. संघचालक ललित शर्मा, विद्या भारती के प्रानतीय सचिव महेन्द्र कुमार दवे तथा प्रबंध समिति के अध्यक्ष        डाॅ. लालसिंह राजपुरोहित के कर कमलों द्वारा किया गयातथा वेबसाइड का भी लोकार्पण किया गया। तथा रात्रि 8 बजे मसुरिया पहाड़ी पर पूर्व कृषि उपज मण्डी के अध्यक्ष महेन्द्र मेघवाल द्वारा भव्य आतिशबाजी का आयोजन किया गया तथा नववर्ष 2072 का स्वागत किया गया। 

समिति के प्रवक्ता अनिल राखेचा ने बताया कि दिनांक 22 मार्च 2015 चैत्र शुक्ला द्वितीया को दोपहर 12 से 4 बजे तक मण्डप रेस्टोरेंट के अपास, उत्कर्ष भवन में उत्कर्ष प्रतियोगी संस्थान के नेतृत्व में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन रखा गया है तथा आनन्द सिनेमा स्थित दोपहर 1.00 बजे गुरूद्वारा में श्री गुरूसिंह सभा में पूरे विश्व के कल्याण की अरदास की जायेगी तथा मुँह मीठा कराकर नववर्ष की शुभकामना दी जायेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

विश्व संवाद केन्द्र जोधपुर द्वारा प्रकाशित