सोमवार, 23 मार्च 2015

सधे कदमों से निकला गुणवत्ता पथ संचलन

सधे कदमों से निकला गुणवत्ता पथ संचलन



बाड़मेर २२ मार्च २०१५ भारतीय नव वर्ष के उपलक्ष्य में  रविवार को सधे कदमों से गुणवत्ता पथ संचलन निकाला। सुबह 11 बजे जिले के कुछ विशेष प्रशिक्षित स्वयंसेवकों नें पूर्ण गणवेश में नगर के प्रमुख मार्गों से अपना संचलन निकाला। संचलन में घोष वाहिनी एवं ध्वज वाहिनी भी शामिल रही। 

पथ संचलन सुबह 11 बजे कदम से कदम मिलाते हुए हाई स्कूल के पास से रवाना होकर महिला महाविद्यालय, विश्वकर्मा सर्कल, पांच बत्ती चौराहा, तनसिंह सर्कल, सरदारपुरा संघ स्थान, सिटी कोतवाली, स्टेशन रोड, अहिंसा सर्कल, माल गोदाम रोड, गल्र्स स्कूल, तेलियों का मोहल्ला, राम द्वारा, हनुमान मंदिर, गांधी चौक से होता हुआ आदर्श विद्या मंदिर, जोशियों का निचला वास पहुंच समाप्त हुआ। भारत माता की जय और जय श्री राम जैसे देशभक्ति उद्घोषों से स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन किया गया। पथ संचलन के प्रमुख मार्गों पर समाज के गणमान्य नागरिकों एवं महिलाओं ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। 

संचलन में 'मातृभूमि गान से गूंजता रहे गगन' का सामूहिक गान आकर्षण का केंद्र रहा।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

विश्व संवाद केन्द्र जोधपुर द्वारा प्रकाशित