सोमवार, 30 मार्च 2015

गाय बचने से ही धरती बचेगी - मुरलीधर जी


जोधपुर, 29 मार्च 2015   परम पूज्य माधव गौ विज्ञान अनुसंधान समिति जोधपुर द्वारा आयोजित गौ विज्ञान अनुसंधान एंव सामान्य ज्ञान परीक्षा  2015 की राजस्थान कार्यसमिति की बैठक आज स्टील भवन शास्त्री नगर में आयोजित की गई। 

बैठक को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रान्त प्रचारक मुरलीधर ने गौ माता का महत्व बताते हुए कहा कि गाय बचने से ही धरती बचेगी। उन्होनें कहा कि गाय को अपना पुनः स्थान दिलवाने के लिए समर्पण भाव से सभी को प्रयास करना होगा एवं गौ माता की धार्मिक, आर्थिक एवं सामाजिक महत्ता को पुनः स्थापित करना होगा। उन्होनंे कहा कि गौ विज्ञान परीक्षा के माध्यम से हम आने वाली पीढ़ी को अपने राष्ट्र के प्रति, हमारे मान बिन्दुओं के प्रति जागरूक कर सकते है ताकि आने वाले समय में भारत पुनः विश्व गुरू के पद पर आरूढ़ हो सके। 

बैठक में क्षेत्रीय अध्यक्ष गोविन्द सोडानी ने कहा कि इस परीक्षा में समाज के सभी वर्गों का सहयोग लेते हुए गौ माता के प्रति सभी की श्रद्धा पुनः स्थापित हो इस ओर प्रयास करना चाहिए। उन्होने कहा कि इस बार पूरे राजस्थान से  पांच लाख बालक - बालिकाओ को इस परीक्षा में बैठाने का लक्ष्य लिया गया है। 

राज्य स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह तय -
कार्यक्रम के आरम्भ में अतिथियों का स्वागत करते हुए क्षेत्रीय मंत्री अनिल अग्रवाल ने विगत परीक्षा सम्बन्धि जानकारी देते हुए बताया कि पिछले वर्ष तीन हजार परीक्षा केन्द्रों पर यह परीक्षा आयोजित की गई तथा इस परीक्षा में तीन लाख बालक - बालिकाओं ने भाग लिया इन बच्चों को 10 मई 2015 को राज्य स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह में सम्मानित किया जाएगा यह पुरस्कार वितरण समारोह जयपुर के कृषि भवन में आयोजित होगा जिसमें अध्यक्षता कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी करेंगे एवं मुख्य अतिथि शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी होगें। 

बैठक में अगले वर्ष सम्पन्न होने वाली परीक्षा हेतु वार्षिक कार्याक्रम तय किया गया तथा विभिन्न दायित्वों की घोषणा की गई। जिसमें राजस्थान के प्रान्त अध्यक्ष गोविन्द सोडानी,  संयोजक कृष्णगोपाल वैष्णव, मंत्री अनिल अग्रवाल, परीक्षा प्रभारी ओमप्रकाश गौड रहेगें। इसी तरह जोधपुर प्रान्त के लिए प्रान्त सयोजक कैलाश जोशी (सिरोही) , मंत्री प्रीतेश कुमार (संगरिया), परीक्षा प्रभारी विरेन्द्रसिंह शेखावत  रहेगें।

बैठक में जयपुर प्रान्त सह संयोजक बहादुरसिंह गुर्जर, चितोड़ प्रान्त सेे विभाग संयोजक कैलाश शर्मा, जोधपुर विभाग संयोजक बन्नाराम पंवार, बीकानेर विभाग संयोजक दौलतराम सारण, सह संयोजक मदनलाल खत्री, पाली विभाग संयोजक तेजसिंह पंवार, श्रीगंगानगर विभाग संयोजक प्रकाश रणवा, बाड़मेर से मनोहरलाल श्रीमाली, बालोतरा से हरिप्रसाद दवे,अनिल कुमार सोनी, पाली से प्रवीण त्रिवेदी, जोधपुर से श्यामसिंह सजाड़ा, श्याम पालीवाल, खेमाराम जाखड़, लूणाराम सैन, अनिल वर्मा, बीरमाराम पटेल, श्रीगंगानगर से दलीप बेनिवाल, फलौदी से दिलीपसिंह, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक जोधपुर मंगलाराम मेघवाल, ओमसिंह चारण, अति. जिला शिक्षा अधिकारी प्रा.शि. ओमसिंह राजपुरोहित, प्रधानाचार्य हरिसिंह रतनू, पुरूषोतम राजपुरोहित, हिम्मतसिंह तंवर, भीकाराम प्रजापत एवं अन्य कार्यकर्Ÿाा उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

विश्व संवाद केन्द्र जोधपुर द्वारा प्रकाशित