मंगलवार, 28 अप्रैल 2015

भारतीय शिक्षा की संकल्पना एवं शिक्षकों की भूमिका पर व्याख्यान 3 मई को

भारतीय शिक्षा की संकल्पना एवं शिक्षकों की भूमिका पर व्याख्यान  3 मई को

जोधपुर. मरुविचार मंच और विवि एवं महाविद्यालय मंच के संयुक्त तत्वावधान में "भारतीय शिक्षा की संकल्पना एवं शिक्षकों की भूमिका' विषय पर व्याख्यान  रविवार 3 मई को लाचू कॉलेज में आयोजित होगा। पुररूत्थान विद्यापीठ, अहमदाबाद की संयोजक मा. इन्दुमति काटदरे कार्यक्रम की मुख्य वक्ता होगी।

 माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान, अजमेर के अध्यक्ष प्रो. बीएल चौधरी मुख्य अतिथि होंगे और अध्यक्षता जेएनवीयू के कुलपति प्रो. कैलाश सोढ़ानी करेंगे। मरू विचार मंच के महानगर संयोजक डाॅ. तेजेंद्र वल्लभ व्यास और जोधपुर अध्यक्ष प्रो. ललित गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य व्याख्यान के बाद जिज्ञासा एवं समाधान सत्र भी होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

विश्व संवाद केन्द्र जोधपुर द्वारा प्रकाशित