रविवार, 1 नवंबर 2015

बैठक के अंतिम दिन सरसंघचालक जी, सरकार्यवाह जी ने किया पौधारोपण




रांची (विसंकें). संघ की तीन दिवसीय अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक के अंतिम दिन रविवार को सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत जी, सरकार्यवाह सुरेश जोशी (भय्या जी) के साथ-साथ संघ के कई अधिकारियों नें कार्यक्रम स्थल पर वृक्षारोपण किया. सरला बिरला पब्लिक स्कूल के परिसर में सरसंघचालक जी एवं सर कार्यवाह भय्याजी ने कल्पतरू, सह सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबले जी ने रूद्राक्ष, वहीं राष्ट्र सेविका समिति की संचालिका वंदनीय शांताक्का ताई ने आम का पौधा लगाया. इसके साथ ही सह सरकार्यवाह डॉ. कृष्ण गोपाल जी ने नाग चम्पा, भाग्गया जी ने बोकूल, अखिल भारतीय संपर्क प्रमुख अनिरूद्ध देशपांडे जी ने लाल चंदन का पौधा लगाया. उत्तार क्षेत्र संघचालक बजरंग लाल गुप्त जी, उत्तर पूर्व क्षेत्र संघचालक सिद्धिनाथ सिंह जी एवं झारखण्ड प्रांत के प्रांत प्रचारक अनिल कुमार मिश्र ने आम के पौधे लगाए. अखिल भारतीय बौद्धिक प्रमुख स्वांत रंजन जी ने परिसर में सीता अशोक के पौधे का रोपण किया. इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक प्रदीप वर्मा, बैठक के सर्वव्यवस्था प्रमुख राजीव कमल बिट्टू, सह व्यवस्था प्रमुख संजय कुमार, आशुतोष द्विवेदी सहित अन्य स्वयंसेवक उपस्थित थे.

सरला बिरला स्कूल के विद्यालय प्रबंधक प्रदीप वर्मा जी ने सरसंघचालक मोहन भागवत जी को एक कल्पतरू का पौधा भी भेंट किया. इस दुर्लभ पौधे को संघ मुख्यालय नागपुर में लगाया जाएगा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

विश्व संवाद केन्द्र जोधपुर द्वारा प्रकाशित