मंगलवार, 23 अगस्त 2016

आगरा में जनसंख्या असंतुलन पर पूछा गया प्रश्न व सरसंघचालक जी द्वारा प्रदत्त उत्तर

आगरा में जनसंख्या असंतुलन पर पूछा गया प्रश्न व सरसंघचालक जी द्वारा प्रदत्त उत्तर

आगरा में ब्रज प्रांत की ओर से 20 अगस्त को महाविद्यालयी शिक्षक सम्मेलन का आयोजन किया था, जिसमें प्रांत भर से एक हजार से अधिक शिक्षक उपस्थित थे. इस दौरान मुक्त चिंतन सत्र में शिक्षकों ने अपने प्रश्न, सुझाव व शंकाएं पू. सरसंघचालक जी समक्ष रखे.

 इसी सत्र में डॉ. अग्रवाल जी ने जनसंख्या दर पर सवाल पूछा…..उनका सवाल कुछ इस प्रकार था……

हमारे देश में हिन्दुओं की जन्म दर 2.1 प्रतिशत है, जबकि मुस्लिम समाज की जन्म दर 5.3 प्रतिशत है, अभी यहां मंच से कहा गया कि हमारा देश हिन्दू राष्ट्र है. तो अगर इसी तरह से हिन्दुओं की दर पीछे रही, मुसलमानों की दर ढाई गुनी आगे बढ़ती रही तो अगले पचास साल के बाद कैसे हम हिन्दू राष्ट्र के रूप में इस देश में रह सकेंगे, क्या यह देश एक इस्लामिक कंट्री नहीं बन जाएगा…यह मेरा प्रश्न है

सरसंघचालक जी का उत्तर…………….
हिन्दू जनसंख्या अगर घट रही है तो कोई कानून है क्या जिसमें कहा गया है, हिन्दुओ जनसंख्या घटाओ. ऐसा है क्या, ऐसा कुछ नहीं है. बाकी लोगों की बढ़ रही है तो आपकी क्यों नहीं बढ़ती. ये कोई व्यवस्था का प्रश्न थोड़े ही है, ये समाज का वातावरण है. समाज में अपने हित का ध्यान रखना, अपने परिवार का ध्यान रखना, अपने राष्ट्र के हित का ध्यान रखना. तीनों पर साथ चलने की प्रवृत्ति चाहिए. आज हम परिवार-परिवार पकड़ कर बहुत चल रहे हैं, उसकी अच्छा बात यह है कि हमारी कुटुंब पद्धति का अनुकरण अब विदेशों में भी होने लगा है. वो अच्छा है, वो परंपरागत हमारा वैशिष्ट्य है. लेकिन हमारे कुटुंब ऐसे रहे हैं, जिसमें पितृ वचन के पालन की खातिर 14 साल वनवास में जाने की अनुमति मिलती है. जिसमें  घर का ब्याह छोड़कर स्वराज्य की लड़ाई लड़ने के लिए, किला जीतने के लिए भेजा जाता है. 

हमारे परिवार की कल्पना ऐसे परिवारों की है. हमको ऐसा व्यक्ति बनना चाहिए, हमको ऐसा परिवार बनना चाहिए, हमको ऐसा समाज बनना चाहिए. हमको ऐसा व्यक्ति बनना चाहिए, जो परिवार और समाज दोनों का विचार करे. हमारे परिवार में वातावरण ऐसा होना चाहिए कि परिवार के प्रत्येक व्यक्ति को आत्मीयता मिले और पूरे समाज का लाभ हो. असंतुलित जीवन हो गया है, संतुलन वापिस आना चाहिए और अगर एक को ही पकड़ने की बारी आती है तो देश की खातिर चार-चार पुत्रों को वार दिया, ये इतिहास हमीं ने रचा है. गुरू गोविंद सिंह जी ने रचा है, वो हमारे आदर्श हैं. पहले देश बाद में मेरा परिवार, वो तो हम करते हैं. भाई बहुत बीमार है, सेवा करने वाला मैं अकेला हूं, मेरी परीक्षा है, मैं परीक्षा छोड़ देता हूं. भाई पढ़े, इसलिए मैं अपनी पढ़ाई छोटी रखता हूं, ये मैं करता हूं. ऐसे ही परिवार का हित पहले कि समाज का हित पहले, समाज का हित पहले. ऐसा हमको चलना पड़ेगा तब ये सारी बातें अपने आप ठीक होंगी.
साभार:: vskbharat.com

रविवार, 14 अगस्त 2016

राष्ट्र निर्माण में आचार्यों की भूमिका है महत्वपूर्ण: डॉ. कृष्ण गोपाल जी

 

राष्ट्र निर्माण में आचार्यों की भूमिका है महत्वपूर्ण: डॉ. कृष्ण गोपाल जी


13 अगस्त, नई दिल्ली (इंविसंके). राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह डॉ. कृष्ण गोपाल जी ने विद्या भारती के प्राचार्यों को संबोधित करते हुए कहा कि आचार्य केवल अध्यापक नहीं अपितु गुरु है, उसका समाज में गौरवमयी स्थान है. आचार्य को अपने दायित्व को पहचानना चाहिए तथा प्रत्येक छात्र की क्षमता व समस्या को ध्यान में रखकर उसकी अन्तर्निहित शक्तियों व गुणों के विकास का प्रयास करना चाहिए और उसके जीवन को दिशा देनी चाहिए. माननीय कृष्ण गोपाल जी ने कहा कि शिक्षा केवल वही है जो जीवन पर्यन्त याद रहे तथा जीवन को समाज एवं राष्ट्र हेतु उपयोगी बनाए. डॉ. कृष्ण गोपाल जी ने विद्या भारती दिल्ली प्रान्त द्वारा नई दिल्ली के सिविक सेंटर स्थित केदारनाथ साहनी सभागार में आयोजित आचार्य सम्मलेन में उक्त विचार प्रकट किये.

इस कार्यक्रम में विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के महामंत्री श्री ललित बिहारी गोस्वामी के साथ विद्या भारती के राष्ट्रीय मंत्री श्री शिव कुमार जी एवं श्री हेमचंद जी का सानिध्य रहा. इनके अतिरिक्त विद्या भारती उत्तर क्षेत्र के अध्यक्ष श्री अशोक पाल जी, दिल्ली प्रान्त के अध्यक्ष श्री प्रवीण कान्त जी, महामंत्री श्री राकेश गुप्ता जी तथा कोषाध्यक्ष श्री संतोष पाठक जी विद्या भारती दिल्ली प्रान्त के अन्य पदाधिकारी तथा दिल्ली प्रान्त के 28 विद्यालयों से लगभग 1200 आचार्य सम्मलेन में उपस्थित थे.

 

मंगलवार, 9 अगस्त 2016

राज्य सरकारें असामाजिक तत्वों पर उचित कार्रवाई करें – राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ

राज्य सरकारें असामाजिक तत्वों पर उचित कार्रवाई करें – राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ

नई दिल्ली. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा गौरक्षा के नाम पर कानून हाथ में लेकर एवं हिंसा फैलाकर समाज का सौहार्द दूषित करने वालों की निंदा करने के साथ ही उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. 

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह सुरेश भय्या जी जोशी ने कहा कि इन असामाजिक तत्वों के कारण गौरक्षा एवं गौसेवा के पवित्र कार्य के प्रति आशंकाएं उठ सकती हैं. संघ देशवासियों से आह्वान करता है कि गौरक्षा के नाम पर कुछ मुट्ठी भर असामाजिक तत्वों के ऐसे निदंनीय कार्यों को, गौरक्षा के पवित्र कार्य में लगे देशवासियों ने ना जोड़ें. 

राज्य सरकारों से भी आह्वान करते हैं कि ऐसे तत्वों पर उचित कानूनी कार्रवाई करें तथा गौरक्षा एवं गौसेवा के सच्चे कार्य को बाधित ना होने दें.


सरकार्यवाह जी का पूर्ण वक्तव्य……….

मंगलवार, 2 अगस्त 2016

सभी संस्कृतियों का आदर करने से समृद्ध होगा विश्व : भागवत


 HSS UK | Hindu Swayamsevak Sangh UK




 सभी संस्कृतियों का आदर करने से समृद्ध होगा विश्व : भागवत
लंदन, अगस्त 01: हिन्दू स्वयंसेवक संघ-यूके की ओर से यहाँ आयोजित तीन दिवसीय संस्कृति महाशिविर का रविवार देर शाम समापन हो गया। इस अवसर पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि हमें सभी धर्म और संस्कृतियों का आदर करना चाहिए और ऐसा करने पर ही विश्व और ज्यादा समृद्ध होगा । 

भागवत ने कहा कि हिन्दू धर्म नहीं बल्कि जीवन पद्धति है। हम विश्व बंधुत्व को मानने वाले हैं और वसुधैव कुटंबकम पर विश्वास रखते हैं। उन्होंने कहा कि हमें सभी धर्म और संस्कृतियों का आदर करना चाहिए और ऐसा करने पर ही विश्व और ज्यादा समृद्ध होगा । 

उन्होंने कहा कि पर्यावरण के साथ मनुष्य किस प्रकार संतुलन बनाकर रह सकता है, भारतीय संस्कृति में इन प्रश्नों का उत्तर है। उन्होेने कहा कि एक स्वस्थ समाज के लिए जरूरी है कि वह नियमित व्यायाम और उचित आहार लेते हुए एक संयमित जीवन जिये। 

हिन्दू स्वयंसेवक संघ की ओर से लंदन से नजदीक हर्टफोर्डशायर में कंट्री शो मैदान में लगे इस शिविर में ब्रिटेन के एचएसएस से जुड़े 2200 कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। 1966 में ब्रिटेन में संगठन की स्थापना की गई थी। इस वर्ष इसकी स्वर्ण जयंती मनाई जा रही है। 

29 जुलाई को श्री भागवत ने तीन दिवसीय कैंप का उद्घाटन किया जिसमें सहसरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले और एचएसएस यूके इकाई के राम वैद्य सहित अन्य संगठन के वरिष्ठ जनों ने भाग लिया। इस शिविर की थीम `संस्कार, सेवा और संगठन` थी। 

इस दौरान लंदन के उपमहापौर बिजनेस राजेश अग्रवाल ने एचएसएस के शीर्ष बिजनेस नेताओं से शुक्रवार को मुलाकात की। इस दौरान पिछले 50 वर्षों मेे एचएसएस की उपलब्धियों को लेकर एक प्रदर्शनी भी लगाई गई।
संघ से प्रेरित एचएसएस-यूके ब्रिटेन में काम करने वाला एक सामाजिक संगठन है जो समय-समय पर दान, आध्यात्म तथा सामाजिक गतिविधियों में शामिल रहता है जिसकी सराहना ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री डेविड कैमरून और मार्गेट थैचर कर चुके हैं।

साभार:: http://hn.newsbharati.com/Encyc/2016/8/1/RSS-Bhagwat-HSS-camp

विश्व संवाद केन्द्र जोधपुर द्वारा प्रकाशित