बुधवार, 17 मई 2017

पत्रकारों को सार्थक पत्रकारिता करनी चाहिए ना कि अर्थ आधारित -महेन्द्र जी सिंघल



बीकानेर 14 मई 2017. विश्व संवाद केन्द्र बीकानेर (इकाई) द्वारा आदि पत्रकार नारद मुनि की जयन्ति को पत्रकार सम्मान समारोह के रूप में मनाया गया।
        रानीबाजार स्थित मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार भवन में आज प्रातः 11 बजे मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का औपचारिक शुभारम्भ करते हुए मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रिय प्रचार प्रमुख श्रीमान महेन्द्र जी सिंघल ने कहा कि पत्रकारों को सार्थक पत्रकारिता करनी चाहिए ना कि अर्थ आधारित। लोकतंत्र के चैथे स्तम्भ पत्रकारिता को भी अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए। नारद जी की तरह ही पत्रकार को अध्ययनशील होकर समाचार पत्रों का केवल मात्र सूचना प्रसारण करने वाला न रहकर उन्हें सूचनाओं के आधार या घटना का उचित विश्लेषण भी करना चाहिए और सार्थक समाज की रचना कर लोकतंत्र की रक्षा करनी चाहिए।
सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि, विनायक पत्रिका के प्रधान सम्पादक और वरिष्ठ पत्रकार श्रीमान सन्तोष जी जैन ने भी पत्रकारिता के रचनात्मक पहलुओं पर प्रकाश डाला और पत्रकार को निर्भिक होकर एक आम समाज के हित में पत्रकारिता करने का आहवान किया।
 


इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि राजस्थान पत्रिका के वरिष्ठ सम्पादक श्री हेम जी शर्मा ने पत्रकारिता पर आज के परिक्षेप में पढ़ रहे राजनैतिक एवं औद्योगिक दुष्प्रभाव का उल्लेख करते हुए कहा कि एक संजीदा पत्रकार सदैव सामाजिक हित को सरौपरी रखता है। और राष्ट्र हित में ही लिखता है। तभी स्वच्छ समाज की रचना सम्भव है।

सम्मान समारोह में अन्य विशिष्ट अतिथि इलेक्ट्राॅनिक मिडिया के अध्यक्ष के.के. सिंह जी, प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुरेश बोड़ा जी, और दैनिक नव ज्योति की पत्रकार श्रीमती उषा जोशी जी ने भी अपने विचार रखे। 

इस सम्मान समारोह में उपस्थित अतिथियों द्वारा दैनिक युगपक्ष से शिव भादाणी, लोकमत से उमाशंकर आचार्य, नैशनल राजस्थान (खाजूवाला) से विष्णु दत विश्नोई, ई-टीवी (नोखा) से पवन जी सोनी, विनायक से विवेक जी आहुजा, राष्ट्रदूत से हनुमान जी चारण एवं पी.आर.ओ. श्रीमान हरीशंकर आचार्य को शाॅल ओढाकर, सम्मान प्रतीक एवं साहित्य भेंट कर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार विभाग संचालक माननीय नरोतम जी व्यास, क्षेत्रीय प्रचार प्रमुख श्रीमान महेन्द्र जी सिंघल एवं विश्व संवाद केन्द्र बीकानेर (इकाई) एवं कार्यभार के संयोजक एस.एल. राठी ने पधारे हुए अतिथियों को शाॅल, प्रतीक चिन्ह एवं साहित्य भेंट कर आभार व्यक्त किया। इससे पूर्व आगन्तुक अतिथियों का महा नगर प्रचार प्रमुख शिव जी ने परिचय कराया एवं विभिन्न कार्यकर्ताओं द्वारा माल्या अर्पण कर स्वागत किया।

कार्यक्रम के अन्तिम सौपान कार्यक्रम अध्यक्ष, विभाग संचालक माननीय नरोत्तम जी व्यास ने सभी का आभार व्यक्त किया और धन्यवाद दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

विश्व संवाद केन्द्र जोधपुर द्वारा प्रकाशित