गुरुवार, 18 मई 2017

सार्थक और सकारात्मक पत्रकार थे देव ऋषि नारद - विष्णु प्रसाद चतुर्वेदी

सार्थक और सकारात्मक पत्रकार थे देव ऋषि नारद - विष्णु प्रसाद चतुर्वेदी
Displaying IMG-20170516-WA0031.jpg
पाली 16 मई 2017.  रोटरी भवन  में विश्व संवाद केंद्र पाली द्वारा देवर्षि नारद जयंती (पत्रकार दिवस) एवं पत्रकार सम्मान समारोह मनाया गया! कार्यक्रम के मुख्य वक्ता विष्णुप्रसाद चतुर्वेदी ने बताया कि देव ऋषि नारद विश्व के प्रथम पत्रकार थे, जिन्होंने सार्थक एवं सकारात्मक पत्रकारिता की लेकिन वर्तमान सिनेमा एवं TV में  नारद मुनि की भूमिका को हास्यास्पद दिखाया जाता है जिससे आमजन में उनके प्रति नकारात्मक छवि बनी हुई है! उन्होंने बताया कि नारद जी को श्राप मिला था कि वह कहीं पर भी टिककर नहीं बैठेंगे उन्होंने बताया कि वर्तमान में भी देव ऋषि नारद की तरह सार्थक पत्रकारिता की आवश्यकता है! 
चतुर्वेदी ने बताया कि पत्रकारिता समाज में लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में कार्यरत है, यह वह स्तंभ है जो सही को सही एवं गलत को गलत कहने की हिम्मत रखते हैं, एवं समाज में सामजस्य बनाए रखते हैं! उन्होंने बताया कि वर्तमान पत्रकारों को देश की भावी चुनौतियों को देखते हुए सफल पत्रकारिता की बजाय सार्थक पत्रकारिता करनी चाहिए, जो न केवल समाज के नैतिक चरित्र को बनाए रखें अपितु इन विकट परिस्थितियों में भी हमारी स्वर्णिम एवम  इतिहासिक संस्कृति को जीवित रखें!
इससे पहले कार्यक्रम के अध्यक्ष, विश्व संवाद केंद्र के के प्रांत प्रमुख, प्रफुल्ल जी मेहता ने बताया कि विश्व संवाद केंद्र समाचार संस्था नहीं वरन विचार संस्था है, जोकि सूचनाओं का संकलन व वितरण हेतु कार्यरत है!विश्व संवाद केंद्र राष्ट्रीय विषय व राष्ट्रीय संस्कृति धर्म व समाज संबंधित जानकारियों का संकलन करता है!उन्होंने बताया कि नारद मुनि तीनों लोकों में विचरण करने वाले मानव, दानव व देवताओं के बीच समान रूप से लोकप्रिय और विश्वसनीय व विद्वान, भक्ति सूत्र के रचियता, निष्पक्ष एवम निर्भीक  थे! 

पत्रकार सुभाष जी त्रिवेदी ने भी  अपने विचार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम की सराहना की एवं बताया कि इस तरह के कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित किए जाने चाहिए!

Displaying IMG-20170516-WA0014.jpgकार्यक्रम में पधारे हुए सभी पत्रकारों को उपस्थित अतिथियों द्वारा  दुपट्टा, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया!कार्यक्रम के अंत में   विभाग प्रचार प्रमुख तेज सिंह जी ने आगंतुक पत्रकारों एवं प्रबुद्धजनों का आभार व्यक्त किया!

इस कार्यक्रम में ओम चतुर्वेदी, राजीव दवे,अविनाश केवलिया,हस्त पाल सिंह, राजीव अग्रवाल,धर्मेंद्र वैष्णव,सुरेश हेमनानी,शेखर राठौड़,दिनेश, मुकेश राजा, भारतभूषण जोशी, सुभाष त्रिवेदी एवम तोष चंद्र चौहान आदि पत्रकारों को  सम्मानित किया गया! कार्यक्रम में मुकेश पोखरण, सुरेंद्र चारण, निखिल व्यास,हंसराज शर्मा,मनीष शर्मा, आनंद सिंह, ईश्वर सिंह, अभिषेक  आदि का सहयोग रहा! इस अवसर पर शहर के कई गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे!


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

विश्व संवाद केन्द्र जोधपुर द्वारा प्रकाशित