मंगलवार, 22 मई 2018

संघ का कार्य भारतमाता की आराधना है - वैदहीवल्लाभावाचार्य

संघ का कार्य भारतमाता की आराधना है - वैदहीवल्लाभावाचार्य




जोधपुर 21 मई। आज प्रातः उद्घाटन सत्र में भीड़ भजन बालाजी मसुरिया के पूज्य संत ने शिक्षार्थियों को अपने उद्बोधन वर्ग में अपने द्वारा किए गए श्रेष्ठ कार्यों का सभी के लिए मार्गदर्शन बन जाता है, संघ में संतों के समान साधना कर लोग तैयार होते है, साधनों के मार्ग पर चलने वाले समाज का काम नहीं कर सकते है। संघ छुआछुत नहीं करता है, संघ अपने बल ही चलता है, न कि दुसरों के भरोसे पर। संघ का काम भारतामाता की आराधना है जात-पात गुलामी की दैन है। इसलिए पहले कहा गया कि जात-पात पुछे कोई नहीं हरी को भजे सो हरी को होई। जात न पूछो साधु की पूछ लीजिए ज्ञान। समाज के लिए काम करने वालों को ही याद किया जाता है न कि स्वयं के लिए काम करने वालों । संघ के स्वयंसेवकों को अर्जुन की भांति लक्ष्य बनाकर कार्य करना चाहिए सफलता निश्चित मिलेगी। 

        सह क्षेत्र प्रचारक निम्बाराम ने स्वयंसेवकों को शिक्षा वर्ग में पूर्ण मनोयोग से भाव लेकर अपने आपको श्रेष्ठ कार्यकर्ता बनने का आह्वान किया साथ ही समाज और राष्ट्र की वर्तमान परिस्थितियों में संघ कार्य की महत्ता बताते हुए कहा कि आज जाति-पांति, क्षेत्र, भाषा, अगड़ा- पिछड़ा के नाम पर समाज को तोड़ने का षड्यंत्र चल रहा है जिसे संघ द्वारा ही समाज में प्रेम आत्मीयता समरसता के द्वारा ठीक किया जा सकता है।  

        राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ राजस्थान क्षेत्र का आज से केशव परिसर कमला नेहरू नगर, जोधपुर में 20 दिवसीय वर्ग का आयोजन चल रहा है। उद्घाटन सत्र में पूज्य संत प्रवर जगत्गुरू श्री वैदेहिवल्लभावाचार्य जी महाराज, भीड़ भजन बालाजी मसुरिया हिल पहाड़ी ने शिक्षार्थियों को आशीवर्चन दिया।

        वर्ग के वर्ग कार्यवाह महेन्द्र कुमार दवे ने बताया कि दिनांक 21 मई से 10 जून तक चलने वाले इस 20 दिवसीय वर्ग में पुरे राजस्थान के (जयपुर, चित्तौड़ व जोधपुर) प्रान्तों से 281 शिक्षार्थी, 30 शिक्षक, 30 प्रबन्धक एवं 23 विभाग एवं प्रान्त प्रमुख वर्ग में आए। 20 दिवसीय वर्ग में शिक्षार्थियों को व्यवस्था, सेवा, प्रचार, बौद्धिक, शारीरिक का प्रशिक्षण दिया जायेगा। 

        वर्ग की प्रस्तावना वर्ग के पालक विनोद मैलाना, क्षेत्र शारीरिक शिक्षण प्रमुख ने दी। कार्यक्रम में सर्वाधिकारी हरदयाल वर्मा, जोधपुर प्रान्त प्रचारक चन्द्रशेखर एवं समाजसेवी राजमल पारख आदि स्वयंसेवको ने अपनी उपस्थिति दी।


सोमवार, 7 मई 2018

राहुल गांधी और उनका झूठ

राहुल गांधी और उनका झूठ


कांग्रेस पार्टी और उनके अध्यक्ष श्री राहुल गांधी लगातार झूठ बोलकर समाज को भ्रमित करने का विफल प्रयास करते दिखते हैं. इसी कड़ी में उनके अधिकृत फेसबुक पेज पर मेरे और सरसंघचालक श्री मोहनराव भागवत के नाम से एक झूठ चलाया है कि संघ अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति को संविधान द्वारा दिया आरक्षण समाप्त करना चाहता है. यह अत्यंत आधारहीन और सरासर झूठ है. राहुल गांधी इस अपने दावे के संदर्भ में अधिकृत संदर्भ या स्रोत देने की ईमानदारी दिखाएँ.

हिन्दू समाज में चलते सामाजिक भेदभाव के कारण ही अनुसूचित जाति/जनजाति को जो आरक्षण संविधान द्वारा प्राप्त है उसे जारी रहना चाहिए, यही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अधिकृत भूमिका है और संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा ने समय-समय पर अपने प्रस्ताव द्वारा यह प्रतिपादित किया है. समाज में से सामाजिक भेदभाव समाप्त कर एक समरस समाज की निर्मिति करने के लिए संघ कटिबद्ध और प्रयासरत भी है. राहुल गांधी और उनकी कांग्रेस पार्टी के इस झूठ के आधार पर चलने वाली घिनौनी राजनीति की हम घोर भर्त्सना करते हैं.

डॉ. मनमोहन वैद्य
सह सरकार्यवाह, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ
साभार:: vskbharat.com

पत्रकार अपने कर्तव्यों का निर्वहन इमानदारी से करें - कैलाश भसीन

पत्रकार अपने कर्तव्यों का निर्वहन इमानदारी से करें - कैलाश भसीन 
 



बीकानेर ६ मई २०१८ । प्रजातंत्र की रक्षा के लिए तत्पर पत्रकारिता। आजकल पत्रकारिता व्यवसाय में और व्यवसाय व्यापार में बदल गया है हम सब की जिम्मेदारी है कि पत्रकारिता की विश्वष्नियता बनी रहे, पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ है जो कि खतरे में है। इस कारण पत्रकार जगत की सामुहिक जिम्मेदारी है कि वे अपने कर्तव्यों का निर्वहन इमानदारी से करें। न्युज के साथ अपने व्युज जोडना ये पत्रकारिता के ऐथिक में नहीं है। विश्व  संवाद केन्द्र बीकानेर (जोधपुर प्रान्त) के तत्वावधान में नारद जयंती के शुभ अवसर पर पत्रकार मिलन समारोह एवं ‘लोकतंत्र में पत्रकारिता’ विषयक संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में श्रीमान कैलाश  भसीन, वरिष्ठ पत्रकार, क्षेत्रीय कार्यकारिणी सदस्य, रा.स्वं.संघ, राजस्थान क्षेत्र ने यह बात कही।

समारोह के मुख्य अतिथि, श्री संतोष जैन, वरिष्ठ पत्रकार ने कहा कि ‘‘लोकतंत्र को सुचारू रूप से चलाने में स्वतंत्र व निष्पक्ष पत्रकारिता की अहम भुमिका है’’।

समारोह में  अति विष्ष्टि अतिथियों द्वारा अपने विचार रखे गये, हेम जी शर्मा, पत्रकार राजस्थान पत्रिका, लक्ष्मण राघव, पत्रकार, फस्ट इंडिया, इलेक्ट्रोनिक मिडिया, अशोक माथुर, प्रमुख सम्पादक दैनिक लोकमत, अरविन्द व्यास, पत्रकार, नेशनल राजस्थान, श्रीमान् नीरज जोशी , पत्रकार, दैनिक नवज्योति और श्रीमती सुधा आचार्य जी ने विस्तार से अपने विचार रखे। पत्रकारिता एक पवित्र काम है इसकी पवित्रता बनी रहे। लोकतंत्र में लोगों को जीवनता बनाये रखनी पडेगी। पत्रकारिता का सार्थक संवाद बनाये रखना है यह पत्रकारिता का धर्म है कि वे अंतिम व्यक्ति की भी चिंता करें ऐसा विष्ष्टि अतिथियों द्वारा अपने उदबोधन में कहा गया। 

समारोह में  माननीय बालकिषन जी, महानगर संचालक जी ने आशीर वचन दिया।

समारोह का आयोजन श्रीमान् एस, एल, राठी जी, विभाग प्रचार प्रमुख, रा.स्वं.संघ, बीकानेर की मार्गदर्शन  में सम्पन्न हुआ तथा उन्होने आगन्तुक महानुभवों का आभार व्यक्त किया। विवेक सक्सेना, महानगर प्रचार प्रमुख, रा.स्वं.संघ, बीकानेर महानगर ने महर्षि नारद जी की जीवनी पर अपने विचार रखे। समारोह का मंच संचालन विष्णु जोशी  द्वारा किया गया। 

इस अवसर पर लगभग 13 पत्रकारों को महानगर संघ चालक माननीय बालकिषन जी के द्वारा पत्रकारों को प्रतिक चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। श्रीमान् संतोष जैन, श्रीमान् हेम जी शर्मा, श्रीमान् लक्ष्मण राघव, श्रीमान् अशोक माथुर, श्रीमान् अरविन्द व्यास, श्रीमान् नीरज जी जोशी , श्रीमान् दिनेश  सक्सेना सहित 13 पत्रकारों को सम्मानित किया गया।

आदि पत्रकार महर्षि नारद है पत्रकारिता के अधिष्ठाता : मनमोहन पुरोहित

आदि पत्रकार महर्षि नारद है पत्रकारिता के अधिष्ठाता : मनमोहन पुरोहित

नारद जयंती के उपलक्ष पर हुआ जिले के 5 पत्रकारों का सम्मान


जैसलमेर ६ मई २०१८. समाज को सही दिशा में लाना एवं सही प्रबोधन करना एक पत्रकार का प्रमुख कार्य है जिसे हर पत्रकार को करना चाहिए। पत्रकार की विश्वसनीयता रहेगी तो समाज उसकी किसी बात को अस्वीकार नहीं करेगा।

विश्व संवाद केंद्र जैसलमेर के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के फलौदी के जिला प्रचार प्रमुख मनमोहन पुरोहित ने कही। पुरोहित ने महर्षि नारद के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वह संवाद के प्रमुख थे और तीनों लोकों में जाकर अपनी बात कहते थे । धर्म की रक्षा व लोकहित के लिए जितना कहना व करना था नारद जी ने किया। पुरोहित ने कहा कि पत्रकार की आदर्श आचार संहिता क्या हो इस पर सभी को विचार करना चाहिए। 

वर्तमान में सोशल मीडिया, फेक न्यूज़ व पेड न्यूज से मीडिया की छवि पर प्रश्नचिन्ह लगते हैं । इसलिए नारद जी के व्यक्तित्व से मीडिया जगत के लोग बहुत कुछ सीख सकते हैं ।

इस अवसर पर पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए जैसलमेर के वरिष्ठ पत्रकार विमल भाटिया संवाददाता इंडिया टुडे ग्रुप, राजेंद्र व्यास ब्यूरो चीफ दैनिक नवज्योति, शरद व्यास उपसंपादक मरु महिमा, चंद्रप्रकाश जगानी संपादक दैनिक महाज्ञान और दीपक व्यास ब्यूरो चीफ राजस्थान पत्रिका को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की भूमिका रखते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचार प्रमुख केसरसिंह ने कहा कि विश्व संवाद केन्द्र संघ के स्वयंसेवकों द्वारा संचालित पोर्टल है यह एक न्यूज एजेंसी के रूप में कार्य करता है जहां संघ व राष्ट्रीय हित के समाचारों को संकलित किया जाता है। नारद को आद्य पत्रकार कहा गया है और लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को मजबूत व सजग रहे इससे भारत मजबूत होगा की बात कही।

विशिष्ट अतिथि अधिवक्ता राणीदान सेवक ने कहा कि देश हित में पत्रकार सच्ची और सही बात समाज को बताएं।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि कवि गिरधरलाल भारतीय ने भारत के श्रेष्ठ पत्रकारों का उदाहरण देते हुए कहा कि पत्रकार का कर्तव्य है सच्चाई को समाज के सामने लाकर पत्रकारिता को ऊंचे स्तर पर पहुंचाएं।

मुख्य अतिथि डॉ वी डी जेठा ने कहा कि समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम होते रहें ताकि समाज को सही दिशा मिलती रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संघचालक दाऊलाल शर्मा ने नारद जयंती के कार्यक्रम की आज के समय में उपयोगिता के बारे में बताया।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचार प्रमुख मांगीलाल बाम्भणिया ने आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया ।

कार्यक्रम का संचालन संघ के नगर प्रचार प्रमुख राकेश जोशी ने किया ।

मशीनें समाचार तो लिख सकती है लेकिन संवेदनाओं को व्यक्त नहीं कर सकतीं - अयोध्या प्रसाद गौड़

मशीनें समाचार तो लिख सकती है लेकिन संवेदनाओं को व्यक्त नहीं कर सकतीं - अयोध्या प्रसाद गौड़


पत्रकारिता को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से खतरा -
पत्रकार बंधुओ का किया सम्मान
नारद जयंती के उपलक्ष में विश्व संवाद केंद्र जोधपुर की संगोष्ठी



दीप प्रज्जवलन करते हुए मुख्य वक्ता अयोध्या प्रसाद गौड़ 
मुख्य वक्ता अयोध्या प्रसाद गौड़ उध्बोधन देते हुए
जोधपुर। लेखक अयोध्या प्रसाद गौड़ ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के खतरे बताते हुए कहा कि आने वाले समय में समाचार लिखने के लिए पत्रकार की जगह मशीन यानी रोबोट ले सकता है। मशीनें समाचार तो लिख सकती है लेकिन संवेदनाओं को व्यक्त नहीं कर सकतीं। गौड़ विश्व संवाद केंद्र न्यास, जोधपुर के तत्वावधान में नारद जयंती के उपलक्ष में शनिवार को हुई संगोष्ठी के मुख्य वक्ता के रूप में बोल रहे थे। इस अवसर पर दो दर्जन पत्रकारों का दुपट्टा व भारत माता का चित्र भेंट कर सम्मान किया गया।


लघु उद्योग भारती के सभागार में हुई संगोष्ठी में मुख्य वक्ता गौड़ ने देवर्षि नारद से लेकर आज तक की पत्रकारिता के तौर-तरीकों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि नारद, जिन्हें हमें एक प्रखर शोधार्थी और सृष्टि के प्रथम संवाद विशेषज्ञ के रूप में जानना चाहिए था, उन्हें सामान्यतया हम एक विदूषक की तरह जानते हैं। वस्तुतः नारद हमारे वर्तमान समाज मे सार्थक संवाद की कमी के चलते अधिक प्रासंगिक हो जाते हैं। तथ्यों का संकलन, उनका विश्लेषण, समाज के हित के लिए उसका निरूपण और सहज - सटीक प्रस्तुतिकरण; नारद के व्यक्तित्व से मीडिया जगत के लोग बहुत सीख सकते हैं। आज जब सोशल मीडिया, पेड न्यूज और फेक न्यूज़ के कारण मीडिया की विश्वसनीयता पर प्रश्नचिन्ह महसूस होता है, नारद हमें राह दिखाते हैं।


डॉ नरेंद्र मिश्र  विचार व्यक्त करते हुए 
संगोष्ठी के मुख्य अतिथि जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के हिंदी व पत्रकारिता विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर नरेंद्र मिश्र थे उन्होंने वर्तमान समय में पत्रकारिता की दशा और दिशा पर चर्चा की साथ ही पत्रकारों को निष्पक्ष रहते हुए सही तथ्यों का चुनाव कर रिपोर्टिंग करने का सुझाव दिया मिश्र ने कहा कि वर्तमान समय में पत्रकारों को अपने ऊपर किसी पार्टी या विचारधारा का ठप्पा लगने से बचना चाहिए।

 संगोष्ठी में वरिष्ठ पत्रकार  राजस्थान पत्रिका के जोनल सम्पादकीय प्रभारी श्री आशीष जोशी तथा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से राजीव गौड़ को शॉल पहना कर और श्रीफल तथा भारत माँ  का चित्र भेंट कर कर सम्मानित किया गया।
नारद जयंती के अवसर पर   दो दर्जन से अधिक मीडिया के बंधुओ का भगवा दुप्पटा पहना कर और भारत माता का चित्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

विश्व संवाद केंद्र न्यास जोधपुर के अध्यक्ष खूबचंद खत्रीअध्यक्षीय उध्बोधन देते हुए  
 कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विश्व संवाद केंद्र न्यास जोधपुर के अध्यक्ष खूबचंद खत्री ने नारद भक्ति सूत्र में पत्रकारिता के दिशा निर्देशों पर जानकारी दी।


अंत में विश्व संवाद केंद्र न्यास जोधपुर के सचिव प्रफुल्ल मेहता ने धन्यवाद ज्ञापित किया, कार्यक्रम का संचालन सुधांशु टाक ने किया।

विश्व संवाद केन्द्र जोधपुर द्वारा प्रकाशित